‘चलते-फिरते कचरे के टुकड़े…’ पाकिस्तानी यूजर पर भड़के नवाब खानदान के लाडले – News4Social

1
‘चलते-फिरते कचरे के टुकड़े…’ पाकिस्तानी यूजर पर भड़के नवाब खानदान के लाडले – News4Social


‘चलते-फिरते कचरे के टुकड़े…’ पाकिस्तानी यूजर पर भड़के नवाब खानदान के लाडले – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
इब्राहिम अली खान को क्यों आया गुस्सा?

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। इब्राहिम ने ‘नादानियां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में हैं। दर्शकों से ‘नादानियां’ को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अब, इब्राहिम अपनी पहली फिल्म की रिलीज के साथ ही विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर इब्राहिम की चैट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसने हर तरफ हलचल मचा दी है। इस स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया गया है कि इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी क्रिटिक को धमकी दी है। क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं।

क्यों भड़के सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम?

तैमूर इकबाल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने डीएम का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इब्राहिम अली खान का गुस्सैल अंदाज देखने को मिल रहा है। तैमूर इकबाल ने  इब्राहिम संग बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि स्टारकिड ने उन्हें डीएम में गुस्से में रिप्लाई दिया और उनका हुलिया बिगाड़ने की धमकी दी है, क्योंकि उन्होंने उनकी फिल्म ‘नादानियां’ पर निगेटिव रिव्यू दिया।

इब्राहिम ने तैमूर को किया मैसेज!

तैमूर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि इब्राहिम अली खान ने उन्हें अपने वैरिफाइड अकाउंट से रिप्लाई किया है। रिप्लाई में लिखा है- ‘तमूर, लगभग तैमूर जैसा ही है.. तुम्हे मेरे भाई का नाम मिला है। लेकिन, अंदाजा लगाओ कि तुम्हे क्या नहीं मिला है? तुम्हे उसका चेहरा नहीं मिला है। तुम बदसूरत कूड़ा-कचरा हो। क्योंकि, तुम अपने शब्दों को खुद तक सीमित नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो। तुम्हारे शब्द भी तुम्हारी तरह घटिया हैं। बदसूरत और बकवास.. मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लुए बुरा लग रहा है और अगर तुम मुझे किसी दिन सड़क पर दिख गए तो मैं तुम्हे और भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा। तुम चलते-फिरते कचरे के टुकड़े हो।’

तैमूर का इब्राहिम को जवाब

इस मैसेज के बदले में तैमूर ने भी रिप्लाई किया है और लिखा- ‘हाहाहा.. ये हुई ना बात। मैं फिल्मों में इसी आदमी को देखना चाहूंगा। नकली कॉर्नेटो और क्रिंज व्यक्ति को नहीं। लेकिन हां, वो नोज जॉब वाला कमेंट घटिया था। मैं तुम्हारे पापा का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना।’ इसके अलावा तैमूर का दावा है कि इब्राहिम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी कर दिया है।

ibrahim ali khan

Image Source : INSTAGRAM

taimooriqbal12 ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

नादानियां पर किया था कटाक्ष

जिस कथित रिव्यू को लेकर इब्राहिम ने पाकिस्तानी क्रिटिक को खरी-खोटी सुनाई है, वह अब तैमूर की इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, बातचीत से एक बात साफ है कि तैमूर ने इब्राहिम की डेब्यू फिल्म पर कटाक्ष किया था और उनकी नाक पर भी कोई कमेंट किया था, जिसे लेकर इब्राहिम नाराज हो गए और बदले में ये मैसेज कर डाला।

Latest Bollywood News