निगमकर्मी पानी बेचते मिले तो होगी FIR: महापौर बोले- गर्मी में पानी की दिक्कत न हो, 218 कुएं में लगेंगे हाइड्रेंट – Indore News h3>
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों की बैठक ली।
रंग पंचमी और गर्मी को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस ऑफिस में बैठक ली। रंग पंचमी की गेर के बाद होने वाली विशेष सफाई अभियान को लेकर संसाधन और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा है, ताकि समय पर पूरे रास्ते को साफ किया जा सके। उनका क
.
पतझड़ के मौसम में शहर से ज्यादा मात्रा में निकलने वाले ग्रीन वेस्ट को समयावधि में उठाने के साथ ही निपटान के संबंध में भी महापौर ने अधिकारियों को कहा गया है। गर्मी को देखते हुए उन्होंने कहा कि शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए शहर में मौजूद पानी की टंकियों को पर्याप्त मात्रा में भरा जाए, ताकि इस संबंध में कोई शिकायत न मिले। शहर में पानी की सप्लाई के दौरान आने वाली लीकेज की समस्या को तत्काल ठीक किया जाए व गंदे पानी की शिकायतों का भी दूर करें।
महापौर ने कहा कि गर्मी के दौरान पानी की सप्लाई के काम में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना आए। लोगों तक पानी नहीं पहुंचने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों की जवाबदारी भी सुनिश्चित करें। नगर निगम के कर्मचारी या टैंकर चलाने वाले पानी बेचते पकड़ाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इस बार निर्देश दिए हैं कि ऐसा कोई मामला इस बार सामने आता है तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी।
218 कुएं पर लगेंगे हाइड्रेंट
बैठक में बताया कि शहर में कुएं-बावड़ी की सफाई के बाद शहर में ऐसे 218 कुएं चिह्नांकित किए हैं। जिसका पानी पिया जा सकता है, उन पर गर्मी को देखते हुए हाइड्रेंट लगाकर पानी सप्लाय की व्यवस्था करने को कहा है। 324 कुएं-बावडी ऐसे भी हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में पीने योग्य पानी नहीं है।
ऐसे पानी का उपयोग बगीचों की सिंचाई करने व विकास कामों में इस्तेमाल करने का कहा है। शहर में हो रहे विकास कामों और सिंचाई कामों में नर्मदा पानी के बजाय रीयूज ट्रीटेड वाटर का उपयोग करने के लिए कहा गया है। शहर में किसी भी अत्यावश्यक स्थिति को छोड़कर व बिना संज्ञान में लाए नए बोरिंग नहीं किए जाए।