Holi 2025: बिहार के बड़े हिस्से में होली आज, कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं पानी की बौछार; देखिए कहां कैसा धमाल

9
Holi 2025: बिहार के बड़े हिस्से में होली आज, कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं पानी की बौछार; देखिए कहां कैसा धमाल

Holi 2025: बिहार के बड़े हिस्से में होली आज, कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं पानी की बौछार; देखिए कहां कैसा धमाल


बिहार के एक बड़े हिस्से में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य के प्रमुख शहरों जैसे पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, बक्सर समेत कई इलाकों में होली के अवसर पर खास तैयारी की गई है। लोग  एक-दूसरे के साथ मिलकर रंग खेलने में व्यस्त हैं। पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर युवा और बुजुर्ग सभी मिलकर इस पर्व का जश्न मना रहे हैं। कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं पानी की बौछार वाली होली खेली जा रही है। हालांकि, कई इलाकों में शुक्रवार को ही होली खेली गई। लेकिन, कई इलाकों में आज ही लोग रंगों के इस त्यौहार का भरपूर आनंद ले रहे हैं। घरों में पकवानों की खुशबू फैल रही है, जहां लोग पुआ, गुजिया, लड्डू, और अन्य पारंपरिक मिठाइयों का आनंद ले रहे हैं। इस बार होली के मौके पर बिहार के कई इलाकों में विशेष आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जबकि सियासी गलियारों में भी होली का रंग चढ़ा हुआ है।




Trending Videos

Holi 2025: Holi today in large parts of Bihar, Patna, Gopalganj, Buxar: Colors of gulal, Pua dish

2 of 7

गोपालगंज में कुर्ता फाड़ होली खेली गई।
– फोटो : अमर उजाला


गांवों और शहरों में होली की धूम

बिहार के विभिन्न जिलों में लोग पूरे उत्साह के साथ होली का पर्व मना रहे हैं। गोपालगंज में लोग कुर्ता-फाड़ होली खेलते दिखे। ग्रामीण इलाकों में जहां लोग एक दूसरे से मिलकर रंगों में रंगते दिख रहे, वहीं शहरों में भी होली का माहौल रंगीन बना हुआ है। लोग पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ होली के गीत गा रहे हैं। महिलाएं घरों में विशेष पकवान बना रही हैं, और घर-घर मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है। होली के अवसर पर विशेष पकवानों भी खूब बन रहे। पुआ, लिट्टी-चोखा, गुजिया, और दही-चूड़ा जैसी पारंपरिक मिठाइयां बनाई जा रही हैं, वहीं बाजारों में भी मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है। लोग परिवार के साथ बैठकर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद ले रहे हैं। 

 


Holi 2025: Holi today in large parts of Bihar, Patna, Gopalganj, Buxar: Colors of gulal, Pua dish

3 of 7

बक्सर में होली खेलते युवा।
– फोटो : अमर उजाला


सियासी गलियारों में भी होली का रंग

बिहार में होली का रंग सियासी गलियारों में भी चढ़ा हुआ है। नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में होली का आयोजन कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समर्थक एक दूसरे से मिलकर होली खेल रहे हैं और इस अवसर पर एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर रहे हैं। यह एक ऐसा मौका है जब पार्टी की राजनीति से हटकर सभी एक साथ आते हैं और एकता का संदेश देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी और बिहारवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। भाजपा, राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली का जश्न मनाया और एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे का संदेश दिया।

 


Holi 2025: Holi today in large parts of Bihar, Patna, Gopalganj, Buxar: Colors of gulal, Pua dish

4 of 7

अपने परिवार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेली होली।
– फोटो : अमर उजाला


लालू और तेजस्वी ने बधाई संदेश के जरिए एनडीए सरकार पर बोला हमला

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और अस्थिर सरकार लिखा था। इस तस्वीर के साथ लालू प्रसाद ने लिखा कि बिहार इस होलिका दहन हर बुराई के अंत का ले रहा प्रण!। अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि आपके जीवन में रंग भरने का वर्ष है यह! चुनाव बाद जब आपको बिहार में नौकरी-रोजगार मिलेगा, काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा कि इस 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही आपके जीवन में खुशहाली के रंग आएंगे।

 


Holi 2025: Holi today in large parts of Bihar, Patna, Gopalganj, Buxar: Colors of gulal, Pua dish

5 of 7

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैर पर अबीर लगाकर आशीष लेते तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला


होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को होली की शुभकामना देते हुए लिखा कि रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं। होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।

 


बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News