Bihar: PHED मंत्री नीरज बबलू ने समर्थकों संग खेली होली, जमकर लगाए ठुमके; कहा- नवंबर में फिर होगी बड़ी होली

2
Bihar: PHED मंत्री नीरज बबलू ने समर्थकों संग खेली होली, जमकर लगाए ठुमके; कहा- नवंबर में फिर होगी बड़ी होली

Bihar: PHED मंत्री नीरज बबलू ने समर्थकों संग खेली होली, जमकर लगाए ठुमके; कहा- नवंबर में फिर होगी बड़ी होली

Holi 2025: पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी अपने सहरसा स्थित आवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों संग धूमधाम से होली मनाई। उन्होंने गुलाल लगाकर सबको होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने नवंबर में फिर बड़ी होली मनाने की बात कह सियासी हलचल मचा दी।


रंगों का त्योहार होली पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया। आम हो या खास, सभी रंगों में सराबोर नजर आए। इसी सिलसिले में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी अपने सहरसा स्थित आवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों संग धूमधाम से होली मनाई। मंत्री बबलू ने गुलाल लगाकर सबको होली की शुभकामनाएं दीं और इस उत्सव को प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बताया।

यह भी पढ़ें- Holi 2025:बिहार में होली की बधाई के बहाने सियासत, लालू बोले- बुराई का अंत होगा, नीतीश-भाजपा ने दिया यह संदेश

 

ढोल-नगाड़ों की धुन पर मंत्री संग झूमे समर्थक

मंत्री नीरज बबलू के आवास पर होली का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पारंपरिक फगुआ गीतों की मधुर धुन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर माहौल पूरी तरह रंगीन हो गया। खुद मंत्री नीरज बबलू भी इस उत्सव में पूरे उत्साह से शरीक हुए और फगुआ गीतों पर ठुमके लगाते नजर आए। समर्थकों ने गुलाल लगाकर मंत्री का स्वागत किया और जश्न में पूरी तरह शामिल रहे।

 




Trending Videos

Saharsa Neeraj Bablu played Holi with supporters danced fiercely says there will be big Holi again in November

2 of 3

समर्थकों संग जमकर होली खेलते पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू
– फोटो : अमर उजाला


‘नवंबर में फिर मनाएंगे बड़ी होली’

होली के इस उत्सव के दौरान मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि यह पर्व प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। होली वह त्योहार है, जो सभी को जोड़ता है और भेदभाव मिटाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार होली का उत्साह विशेष है, लेकिन आने वाले नवंबर में इससे भी बड़ी होली मनाई जाएगी। इस बयान के जरिए उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की ओर इशारा किया।

यह भी पढ़ें- Holi 2025:बिहार में यहां होली-जुमा विवाद बेअसर, गुलाल संग मोहब्बत और भाईचारे का भी पर्व बना रंगों का त्योहार

 

मंत्री ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत मिलेगी और फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जीत पूरे राज्य में एक नई ऊर्जा और विकास की लहर लेकर आएगी।

 


Saharsa Neeraj Bablu played Holi with supporters danced fiercely says there will be big Holi again in November

3 of 3

समर्थकों संग जमकर होली खेलते पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू
– फोटो : अमर उजाला




अगली फोटो गैलरी देखें





बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News