सुपौल में आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, 2 की मौत; VIDEO: टक्कर के बाद 4 फीट उछले, 3 घायल; मृतकों में पूर्व मंत्री का पोता भी शामिल – Supaul News

5
सुपौल में आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, 2 की मौत; VIDEO:  टक्कर के बाद 4 फीट उछले, 3 घायल; मृतकों में पूर्व मंत्री का पोता भी शामिल – Supaul News

सुपौल में आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, 2 की मौत; VIDEO: टक्कर के बाद 4 फीट उछले, 3 घायल; मृतकों में पूर्व मंत्री का पोता भी शामिल – Supaul News

सुपौल के त्रिवेणीगंज में होली के दिन शुक्रवार को 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पूर्व मंत्री के पोते समेत दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला त्रिवेणीगंज-जदिया सड़क मार्ग (NH-327E) पर खट्टर चौक के पास हुआ।

.

घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बाइक की जोरदार तरीके से टक्कर होती है। इसके बाद दोनों चालक करीब 4 फीट ऊपर हवा में उछल जाते हैं। सड़क पर गिरते ही दोनों बेसुध हो गए। साथ ही तीन अन्य घायल हो गए। इस दौरान मृतकों के पास मौजूद गुलाल भी हवा में उड़ते हुए नजर आ रहा है।

टक्कर के बाद घटनास्थल से गुजर रहे दो बाइक सवार वहां रुकते भी हैं और फिर वहां से चले जाते हैं। इस दौरान करीब 1 मिनट तक लोग वहां से क्रॉस करते रहते हैं, लेकिन कोई उन्हें देखने तक नहीं आता। जानकारी के मुताबिक, टक्कर में बगल से जा रहे एक साइकिल सवार को भी चोट लगी है।

हादसे की तीन तस्वीरें देखिए…

टक्कर से पहले की तस्वीर।

टक्कर होने के बाद की तस्वीर। जहां बाइक सवार दोनों चालक 4 फीट ऊपर उछले।

घटना के बाद की तस्वीर। सड़क पर दोनों चालक समेत 5 लोग इधर-उधर गिर गए।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार तेज रफ्तार में जदिया की ओर से आ रहे थे। दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग त्रिवेणीगंज से लक्ष्मीनिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच दोनों बाइक की खट्टर चौक के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

इसके बाद घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

पूर्व मंत्री के पोते की भी मौत

इस दुर्घटना में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुप लाल यादव के पोते निवासी कपलेश्वर यादव के बेटे अमृत कुमार(38) और मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के बेटे अजय कुमार(27) की मौत हो गई।

वहीं, घायलों की पहचान सनोज कुमार (16) निवासी लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8, रदीप कुमार (32) निवासी बलजोरा वार्ड नंबर 4 और प्यारचंद कुमार (18) निवासी पिलवाहा वार्ड नंबर 7, जदिया के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया

घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

हादसे से पूरे इलाके में छाया मातम

होली के दिन इस हादसे से पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना ने परिवारों की खुशियां छीन लीं। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। वहीं, घायलों के परिजन उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।

अनुप लाल यादव की फाइल फोटो।

कौन थे पूर्व मंत्री अनूप लाल यादव

अनूप लाल यादव (5 अक्टूबर 1923 से 9 अगस्त 2013) एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। बिहार में कर्पूरी ठाकुर सरकार में साल 1969 से लेकर 1977 तक वो मंत्री रहे थे, जबकि एक बार वह सहरसा संसदीय क्षेत्र से भी निर्वाचित हुए थे। बिहार विधानसभा के लिए लगातार तीन बार त्रिवेणीगंज से निर्वाचित हुए थे। इनके नाम से त्रिवेणीगंज में सरकारी कॉलेज भी है।

1967 से 1988 तक – सदस्य, बिहार विधान सभा (लगातार तीन बार) 1971 में- कैबिनेट मंत्री, आवास एवं पर्यटन, बिहार 1977 में – कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग, बिहार 1998 में- 12वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित 1998 से 99 तक- सदस्य, सदन समिति

1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में लिया था भाग

इसके अलावा ये कृषि संबंधी समिति के सदस्य, संयुक्त वेतन संबंधी समिति और संसद सदस्यों के भत्ते, सदस्य, सलाहकार समिति, मंत्रालय की ग्रामीण क्षेत्रों और रोजगार तथा सदस्य, पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति आदि पदों पर भी रहे हैं। इन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भी भाग लिया था। 9 अगस्त 2013 को हृदय गति रुकने से इनका निधन हो गया था।

—————–

ये भी पढ़ें…

डिवाइडर के बाद ट्रक से टकराई बाइक…3 युवकों की मौत:किशनगंज में परीक्षा देने आए थे सभी, NH-27 की घटना, पुलिस कर रही जांच

किशनगंज में सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किशनगंज जा रहे थे। इसी दौरान सिलिगुड़ी से पूर्णिया जाने वाली NH-27 पर उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 20-25 मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News