हत्या करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर: चाकू से गोदकर किया था मर्डर, वारदात के कुछ ही घंटे में पकड़ा गया आरोपी – Muzaffarnagar News

8
हत्या करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर:  चाकू से गोदकर किया था मर्डर, वारदात के कुछ ही घंटे में पकड़ा गया आरोपी – Muzaffarnagar News

हत्या करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर: चाकू से गोदकर किया था मर्डर, वारदात के कुछ ही घंटे में पकड़ा गया आरोपी – Muzaffarnagar News

वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी को पकड़कर ले जाते पुलिसकर्मी।

मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ग्राम जन्धेडी जाटान में एक व्यक्ति ने चाकू से दो लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में प्रवीन उर्फ गुड्डू पुत्र रणपाल की उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई, जबकि रोहित पुत्र चमन जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

गांव का ही हमलावर अरुण पुत्र ताराचंद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटों बाद ही मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। इस खतरनाक मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें हत्यारा घायल हुआ और उसके पास से खून से सना चाकू व अवैध तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी।

चाकू से शुरू हुआ खूनी खेल

शुक्रवार की दोपहर ग्राम जन्धेडी जाटान में अरुण पुत्र ताराचंद ने अचानक प्रवीन उर्फ गुड्डू और रोहित पर चाकू से हमला बोल दिया। दोनों को गंभीर हालत में खून से लथपथ छोड़कर हत्यारा मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही खतौली पुलिस तुरंत हरकत में आई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लेकिन प्रवीन की सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश में जाल बिछा दिया। गांव में दहशत का माहौल था, लोग सहमे हुए थे कि कहीं हत्यारा फिर से कोई वारदात न कर दे।

गोलियों की तड़तड़ाहट

शुक्रवार शाम को फलावदा रोड पर पुलिस संदिग्धों की जांच कर रही थी, तभी एक शख्स पैदल आता दिखा। पुलिस को देखते ही वह ईख के खेत में छिपने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने अचानक तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियां चलती देख पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो हत्यारे के पैर में जा लगी। खून से लथपथ अरुण वहीं गिर पड़ा और उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसके पास वही चाकू था, जिससे उसने प्रवीन की हत्या की थी। साथ ही एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ। अस्पताल में हत्यारा भर्ती

घायल अरुण को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया, हत्यारे को मुठभेड़ में पकड़ा गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू और अवैध हथियार बरामद हुआ है। विधिक कार्रवाई जारी है और हम यह भी जांच कर रहे हैं कि इस वारदात में कोई और शामिल तो नहीं था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News