केजरीवाल आप आते रहिए, हमारा शहर चमकने लगता है! – Ludhiana News h3>
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 18 मार्च को लुधियाना आ रहे हैं। उपचुनाव से ठीक पहले उनके दौरे को लेकर पूरा जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। उनका कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में कराना तय हुआ है। इसे दो करोड़ रु. से रेनोवेट किया जा रहा है।
.
इनडोर स्टेडियम प्रतिभाओं को उभारने के लिए 2016 में 90 करोड़ में बना था। 3.2 एकड़ में बना स्टेडियम पूरी तरह एयरकंडिशंड है। लेकिन, आज तक यहां कभी खेल की रेगुलर ट्रेनिंग शुरू ही नहीं हुई। ऐसा नहीं है कि इसमें सुविधाओं की कमी है। बस बनने के बाद कोई प्लानिंग नहीं की गई।
अब यहां नगर निगम के दफ्तर खुल गए हैं। क्योंकि, ये स्टेडियम नगर निगम के पास है। स्टेडियम में 4,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शूटिंग, जूडो, टेबल टेनिस और कुश्ती सहित विभिन्न खेलों की सुविधाएं हैं।
ओलंपिक मानकों के अनुसार बना इस स्टेडियम में जिम, लाउंज, चेंजिंग रूम, क्लब, रेस्तरां, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम भी बना है। बाहर 250 वाहनों के लिए पार्किंग है। 2016 में अकाली-भाजपा सरकार ने स्टेडियम शुरू किया। उसके बाद सरकार बदल गई। कांग्रेस के कार्यकाल में ये खाली पड़ा रहा। अब भी खाली है।
केजरीवाल के आने वाले रास्ते में पड़ने वाले चौक चौराहे पर भी पूरी तरह से रंगरोगन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा दिन के समय स्वीपिंग मशीन भी सफाई करती नजर आने लगी है।
नगर निगम कमिश्नर ने बीएंडआर ब्रांच, ओएंडएम ब्रांच, बागवानी ब्रांच को सख्त आदेश जारी किए हैं कि शहर में कहीं भी गंदगी, टूटी सड़कें नहीं दिखें। इसी के चलते सड़कों पर पैच वर्क शुरू कर दिया गया है।
वीआईपी रूट पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के चलते फील्डगंज में सिविल अस्पताल को जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी-फड़ी और अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
सिविल अस्पताल में एंट्री से ही हॉस्पिटल को चमकाने का काम हो रहा है। बंद पड़ी लिफ्ट को फिर से दुरुस्त करने, सीवरेज की समस्या के कारण सालों से बंद पड़े टॉयलेट्स को सही किया जा रहा है।
रंगरोगन: चौक चौराहे पर पेंटिंग, स्वीपिंग मशीन से दिन में सफाई
पैच वर्क: शहर में कहीं भी गंदगी व टूटी सड़कें न दिखने के निर्देश दिए
अतिक्रमण हटाया: वीआईपी मूवमेंट वाली जगहों पर रेहड़ी-फड़ी हटाईं
सिविल अस्पताल: एंट्री से ही चमक रहा अस्पताल, लिफ्ट फिर से दुरुस्त
इंडोर स्टेिडयम: 90 करोड़ रु. में बना था, 8 साल में यहां कोई खेल नहीं हुए, अब केजरीवाल के कार्यक्रम के िलए 2 करोड़ रु. से रेनोवेट िकया जा रहा
चुनावी रंग-रोगन }जिन सड़कों से केजरीवाल गुजरेंगे, उन्हें चमकाया जा रहा; अतिक्रमण भी हटाया, चौक चौराहे की पेंटिंग जारी