रोहित की टीम इंडिया की धाक पुराने विंडीज-ऑस्ट्रेलिया जैसी: विंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रहकर लगातार ICC टूर्नामेंट जीते थे, हमने भी ऐसा किया h3>
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।
साल 2023 से 2025 के बीच सफेद गेंद के क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्वितीय रहा है। इस दौरान भारत ने ICC टूर्नामेंट में 24 में से 23 मैच जीते और दो टाइटल अपने नाम किए।
भारत ने पिछले साल बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप और इस साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीती।
भारत के पास एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप भारत के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अब एक साथ चैम्पियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप दोनों हैं। अगर भारत 2023 वर्ल्ड कप जीतता, तो वह सभी ICC लिमिटेड ओवर्स खिताब एक साथ जीतने वाला पहला देश बन जाता।
ऑस्ट्रेलिया ने 2007 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थे, लेकिन 2010 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वह इंग्लैंड से हारकर यह उपलब्धि हासिल करने से चूक गया। वहीं, भारत भी 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गया था।
वनडे फॉर्मेट में भारत मजबूत हालांकि, एक साथ तीन ट्रॉफी न होने के बावजूद वनडे फॉर्मेट में भारत का मौजूदा दौर 1970 के दशक के वेस्टइंडीज और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन की याद दिलाता है। 1975 से 1983 के बीच विंडीज ने 3 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। उस दौरान उसने 17 में से 15 मैच जीते और सिर्फ दो (दोनों भारत से, 1983 में) हारे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2007 तक वर्ल्ड कप हैट्रिक बनाई और 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। तब ऑस्ट्रेलिया ने ICC इवेंट्स में 44 में से 37 मैच जीते और सिर्फ 6 हारे। 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में कंगारू टीम कोई मैच नहीं हारी। अब भारतीय टीम भी उसी राह पर है। टीम ने 2024 का T20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीते।
सीमित ओवरों के ICC इवेंट्स में 90% जीत वाले रोहित इकलौते कप्तान रोहित शर्मा ने दो लगातार सफेद गेंद खिताब जीते हैं। उनके नाम ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट्स के 30 मैचों में कप्तानी के बाद 27 जीत हैं। यह महेंद्र सिंह धोनी (41 जीत) और रिकी पोंटिंग (40 जीत) के बाद इतिहास में सर्वाधिक हैं। हालांकि, रोहित का जीत प्रतिशत ICC के 15+ मैच में नेतृत्व के बाद सबसे ज्यादा है।
सफलता के कारण: स्थिर बैटिंग लाइन अप और कसी हुई गेंदबाजी रोहित शर्मा के कार्यकाल में भारत की सफलता के बड़े कारणों में टीम की स्थिर बैटिंग और कसी हुई गेंदबाजी है। बैटिंग में इस समय भारत के पास रोहित-गिल की जोड़ी के बाद विराट, श्रेयस और केएल राहुल हैं। 2023 से इन पांच बल्लेबाजों के दम पर भारत ने 21 वनडे में 18 जीत दर्ज की हैं।
रोहित शर्मा पर उम्र का असर नहीं, आक्रामक बैटिंग से लीड कर रहे रोहित ने 35 साल की उम्र में भारत की कप्तानी संभाली और 37 साल की उम्र में T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती। उम्र के साथ रोहित का प्रदर्शन और बेहतर हुआ है। पिछले दो साल में उनका स्ट्राइक रेट 117.37 है, जो 35 साल की उम्र के बाद किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं।
कसी गेंदबाजी : 26 में से 19 पारियों में विरोधी ऑलआउट मल्टीनेशनल वनडे टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में भारत ने 26 में से 19 पारियों में विरोधी को ऑलआउट किया और सिर्फ 1 बार 300+ स्कोर बनने दिया है, वो भी तब जब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए थे। रोहित को गेंदबाजों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। 5+ टीमों वाले वनडे टूर्नामेंट्स में भारत ने रोहित की कप्तानी में 23.14 की औसत से गेंदबाजी की है और हर 30वीं गेंद पर विकेट चटकाया है। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने 4 स्पिनर खिलाए।
________________________
यह खबर भी पढ़ें…
पंत की बहन का शादी का फंक्शन,धोनी-रैना पहुंचे: मसूरी में संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके; बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी साक्षी
टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी का शादी समारोह मसूरी में चल रहा है। मंगलवार को संगीत समारोह में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी पहुंचे और जमकर डांस किया। पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।
साल 2023 से 2025 के बीच सफेद गेंद के क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्वितीय रहा है। इस दौरान भारत ने ICC टूर्नामेंट में 24 में से 23 मैच जीते और दो टाइटल अपने नाम किए।
भारत ने पिछले साल बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप और इस साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीती।
भारत के पास एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप भारत के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अब एक साथ चैम्पियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप दोनों हैं। अगर भारत 2023 वर्ल्ड कप जीतता, तो वह सभी ICC लिमिटेड ओवर्स खिताब एक साथ जीतने वाला पहला देश बन जाता।
ऑस्ट्रेलिया ने 2007 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थे, लेकिन 2010 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वह इंग्लैंड से हारकर यह उपलब्धि हासिल करने से चूक गया। वहीं, भारत भी 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गया था।
वनडे फॉर्मेट में भारत मजबूत हालांकि, एक साथ तीन ट्रॉफी न होने के बावजूद वनडे फॉर्मेट में भारत का मौजूदा दौर 1970 के दशक के वेस्टइंडीज और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन की याद दिलाता है। 1975 से 1983 के बीच विंडीज ने 3 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। उस दौरान उसने 17 में से 15 मैच जीते और सिर्फ दो (दोनों भारत से, 1983 में) हारे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2007 तक वर्ल्ड कप हैट्रिक बनाई और 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। तब ऑस्ट्रेलिया ने ICC इवेंट्स में 44 में से 37 मैच जीते और सिर्फ 6 हारे। 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में कंगारू टीम कोई मैच नहीं हारी। अब भारतीय टीम भी उसी राह पर है। टीम ने 2024 का T20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीते।
सीमित ओवरों के ICC इवेंट्स में 90% जीत वाले रोहित इकलौते कप्तान रोहित शर्मा ने दो लगातार सफेद गेंद खिताब जीते हैं। उनके नाम ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट्स के 30 मैचों में कप्तानी के बाद 27 जीत हैं। यह महेंद्र सिंह धोनी (41 जीत) और रिकी पोंटिंग (40 जीत) के बाद इतिहास में सर्वाधिक हैं। हालांकि, रोहित का जीत प्रतिशत ICC के 15+ मैच में नेतृत्व के बाद सबसे ज्यादा है।
सफलता के कारण: स्थिर बैटिंग लाइन अप और कसी हुई गेंदबाजी रोहित शर्मा के कार्यकाल में भारत की सफलता के बड़े कारणों में टीम की स्थिर बैटिंग और कसी हुई गेंदबाजी है। बैटिंग में इस समय भारत के पास रोहित-गिल की जोड़ी के बाद विराट, श्रेयस और केएल राहुल हैं। 2023 से इन पांच बल्लेबाजों के दम पर भारत ने 21 वनडे में 18 जीत दर्ज की हैं।
रोहित शर्मा पर उम्र का असर नहीं, आक्रामक बैटिंग से लीड कर रहे रोहित ने 35 साल की उम्र में भारत की कप्तानी संभाली और 37 साल की उम्र में T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती। उम्र के साथ रोहित का प्रदर्शन और बेहतर हुआ है। पिछले दो साल में उनका स्ट्राइक रेट 117.37 है, जो 35 साल की उम्र के बाद किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं।
कसी गेंदबाजी : 26 में से 19 पारियों में विरोधी ऑलआउट मल्टीनेशनल वनडे टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में भारत ने 26 में से 19 पारियों में विरोधी को ऑलआउट किया और सिर्फ 1 बार 300+ स्कोर बनने दिया है, वो भी तब जब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए थे। रोहित को गेंदबाजों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। 5+ टीमों वाले वनडे टूर्नामेंट्स में भारत ने रोहित की कप्तानी में 23.14 की औसत से गेंदबाजी की है और हर 30वीं गेंद पर विकेट चटकाया है। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने 4 स्पिनर खिलाए।
________________________
यह खबर भी पढ़ें…
पंत की बहन का शादी का फंक्शन,धोनी-रैना पहुंचे: मसूरी में संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके; बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी साक्षी
टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी का शादी समारोह मसूरी में चल रहा है। मंगलवार को संगीत समारोह में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी पहुंचे और जमकर डांस किया। पूरी खबर