72 घंटे से दरवाजे पर पड़ी है महिला की लाश: पति घर से गायब, मृतका के गांव के लोग बोले- ससुराल वाले करें अंतिम संस्कार – Muzaffarpur News

6
72 घंटे से दरवाजे पर पड़ी है महिला की लाश:  पति घर से गायब, मृतका के गांव के लोग बोले- ससुराल वाले करें अंतिम संस्कार – Muzaffarpur News

72 घंटे से दरवाजे पर पड़ी है महिला की लाश: पति घर से गायब, मृतका के गांव के लोग बोले- ससुराल वाले करें अंतिम संस्कार – Muzaffarpur News

समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव में 26 साल की एक विवाहिता की लाश उसके पति के घर के दरवाजे पर पिछले 72 घंटों से पड़ी है। मृतका का पति अपने घरवालों के समेत घर में ताला लगाकर गायब है, जबकि मृतका के गांव के लोगों का कहना है कि ससुरालवालो

.

दरअसल, महिला मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके माता-पिता बंगलुरु में मजदूरी करते हैं। महिला की मौत के बाद पुलिस ने उसके दूर के रिश्तेदार को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। रिश्तेदार और गांव के लोगों ने मनीषा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताई और समस्तीपुर में महिला के पति के घर लाश लेकर पहुंच गए।

महिला कौन है, उसकी मौत कैसे हुई, पति क्यों फरार है, आइए इन सवालों के जवाब सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं।

दरअसल, मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में रविवार यानी 9 मार्च की सुबह सुरेश सहनी की 26 साल की बेटी मनीषा कुमारी की फंदे से लटकी लाश मिली थी। मृतका की 7 साल की बेटी सोनाली ने शव देखा तो पड़ोसियों को जानकारी दी।

गांव के लोगों का कहना है कि मनीषा का चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव में आलोक राय के पुत्र बाबुल राय से 5 साल से अफेयर था। मनीषा ने अपने प्रेमी बाबुल राय से शादी की थी। मनीषा अपनी बेटी के साथ मायके में रहती थी। प्रेमी और कथित पति बाबुल राय का मनीषा के घर आना जाना लगा रहता था।

उसकी पहली शादी मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के पुनास गांव में हुई थी। प्रेमी के बारे में जानकारी के बाद पति ने छोड़ दिया था, जिसके बाद उसने प्रेमी से शादी की और उसके साथ रहने लगी।

बाबुल से भी विवाद के बाद कई बार समझौता भी हुआ था। गांव के एक ग्रामीण ने नाम न छापने की रिक्वेस्ट पर बताया कि मनीषा का पति से झगड़ा चल रहा था। इस मामले में समस्तीपुर कोर्ट और मुजफ्फरपुर कोर्ट दोनों जगह केस दर्ज था। कोर्ट से एक महीने के भीतर मनीषा के पक्ष में फैसला आने वाला था, इसलिए बाबुल ने ही मनीषा की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया और परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया।

वहीं, मनीषा की बेटी का कहना है कि अक्सर मां का पिता (प्रेमी) के साथ विवाद होता था। तीन से चार दिन पहले और शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

घर के दरवाजे रखी महिला की बॉडी।

चकमहेसी थाना के SHO ने क्या कहा?

मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। चकमहेसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि सूचना मिली है कि काफी लोग आक्रोशित होकर महिला के शव को बाबुल राय के घर के बरामदे में रखकर बैठे हैं। वहीं, सकरा अंचल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के माता-पिता बेंगलुरु में रहते हैं। अब तक मनीषा की मौत के संबंध में किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन पर FIR दर्ज की जाएगी।

लोगों के साथ मामले की जानकारी लेने पहुंचे SHO

बाबुल के भाई, मां और जीजा ने क्या कहा?

समस्तीपुर के एसपी ऑफिस पहुंचे बाबुल के जीजा अमित ने बताया कि सहनी समाज के लोग जबरन मेरे ससुराल में लड़की की लाश को रखकर चले गए हैं। अमित ने कहा कि लड़की का कैरेक्टर ठीक नहीं था, इसलिए उसके माता-पिता, भाई भी उससे मतलब नहीं रखते थे और वे बेंगलुरु में रहते हैं, जबकि महिला अकेली अपनी बेटी के साथ मायके में रहती थी। अमित ने कहा कि लाश रखे जाने के तीन दिन के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी से हम लोग लाश को जल्द हटाने की अपील करने आए हैं।

वहीं, बाबुल के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मृतका का मामा अपने साथियों के साथ लाश लेकर आया और मेरे घर के बरामदे में रख दिया। उसने अपने साथ आए लोगों से कहा कि बाबुल के घर में घुसकर लूटपाट करो और तोड़फोड़ करो। आरोपियों ने एक साथ मिलकर मेरे घर में घुस कर किवाड़, आलमारी, गोदरेज तोड़कर सोना चांदी गहना जेवर आदि करीब 15 लाख रुपए के कीमती समान लूट लिया। गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए शव को मेरे ही दरवाजे पर छोड़ कर बले गये। मैं जब चकमेहसी थाना FIR दर्ज करवाने गया तो थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने रो इन्कार कर दिया।

बाबुल की मां ने कहा कि लड़की का दूर का मामा हरिहर सहनी ने करीब 500 लोगों के साथ हमारे घर के बरामदे में लड़की की लाश की रख दिया है। तीन दिन हो गए हैं, बदबू आ रहा है। पुलिस भी लाश को नहीं हटा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News