मुजफ्फरनगर ITI की आधुनिक कार्यशाला का लोकार्पण: राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटा, मौजूद रहे कई बीजेपी नेता – Muzaffarnagar News h3>
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अटल बिहारी वाजपेयी सभागार कक्ष का भी किया उद्घाटन।
मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के मुख्य द्वार और ‘वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा आधुनिक कार्यशाला’ का मंत्रोच्चार के बीच लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, उद्यमी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई के मुख्य द्वार का लोकार्पण पहले होना था, लेकिन कैबिनेट बैठक के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। मंगलवार को हुए समारोह में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहले आईटीआई के मुख्य द्वार का फीता काटा और फिर आधुनिक कार्यशाला का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के भवनों और नई मशीनों का अवलोकन भी किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि टाटा समूह के सहयोग से आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीक को शामिल किया गया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी सभागार कक्ष’ का भी उद्घाटन किया और बताया कि संस्थान में एक लाइट हाउस भी बनाया जा रहा है, जहां छात्रों को नई तकनीकों की शिक्षा दी जाएगी।
वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा आधुनिक कार्यशाला का हुआ लोकार्पण।
तकनीकी शिक्षा और रोजगार पर जोर
राज्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में 3D पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सोलर एनर्जी, ड्रोन टेक्नोलॉजी और प्लंबिंग जैसे नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे प्रशिक्षित छात्रों को अपने प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर प्रदान करें।
इस मौके पर उद्यमी राकेश बिंदल, कुंज बिहारी अग्रवाल, फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अंकित, सीए अजय अग्रवाल, विपुल भटनागर, कुश पुरी, राजेश जैन सहित कई अन्य उद्योगपति और भाजपा नेता उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटा।
नवाचार से युवाओं को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने आईटीआई के इस आधुनिक रूपांतरण की सराहना की और आशा जताई कि इससे क्षेत्र के युवा तकनीकी शिक्षा लेकर अच्छे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। राज्य सरकार की इस पहल से उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई कम होगी और छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ बेहतर अवसर मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अटल बिहारी वाजपेयी सभागार कक्ष का भी किया उद्घाटन।
मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के मुख्य द्वार और ‘वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा आधुनिक कार्यशाला’ का मंत्रोच्चार के बीच लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, उद्यमी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई के मुख्य द्वार का लोकार्पण पहले होना था, लेकिन कैबिनेट बैठक के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। मंगलवार को हुए समारोह में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहले आईटीआई के मुख्य द्वार का फीता काटा और फिर आधुनिक कार्यशाला का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के भवनों और नई मशीनों का अवलोकन भी किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि टाटा समूह के सहयोग से आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीक को शामिल किया गया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी सभागार कक्ष’ का भी उद्घाटन किया और बताया कि संस्थान में एक लाइट हाउस भी बनाया जा रहा है, जहां छात्रों को नई तकनीकों की शिक्षा दी जाएगी।
वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा आधुनिक कार्यशाला का हुआ लोकार्पण।
तकनीकी शिक्षा और रोजगार पर जोर
राज्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में 3D पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सोलर एनर्जी, ड्रोन टेक्नोलॉजी और प्लंबिंग जैसे नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे प्रशिक्षित छात्रों को अपने प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर प्रदान करें।
इस मौके पर उद्यमी राकेश बिंदल, कुंज बिहारी अग्रवाल, फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अंकित, सीए अजय अग्रवाल, विपुल भटनागर, कुश पुरी, राजेश जैन सहित कई अन्य उद्योगपति और भाजपा नेता उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटा।
नवाचार से युवाओं को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने आईटीआई के इस आधुनिक रूपांतरण की सराहना की और आशा जताई कि इससे क्षेत्र के युवा तकनीकी शिक्षा लेकर अच्छे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। राज्य सरकार की इस पहल से उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई कम होगी और छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ बेहतर अवसर मिलेंगे।