आजमगढ़ में BSA के स्कूल में सामुहिक नकल: स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया 6 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा, दो आरोपी मौके से फरार – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्कूल में हो रही थी सामूहिक नकल।
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा बिलारी स्थित प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल किए जाने का मामला सामने आया है। एक तरफ जिले के दौरे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ कप्तान
.
इस बात का खुलासा उसे समय हुआ जब परीक्षा की सुचिता की जांच करने के लिए गठित की गई स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम विद्यालय पहुंची। विद्यालय में देखा गया कि कॉपियां दूसरे कमरे में लिखी जा रही थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया और इसके बाद मौके से लोग भागने लगे। और इस दौरान दो लोग फरार भी हो गए। हालांकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम के साथ रहे लोगों ने दौड़ा कर चार लोगों को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए गए आरोपियों पर आरोप है कि यह सभी लोग मिलकर बोर्ड परीक्षार्थियों की कॉपियां लिख और लिखवा रहे थे। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र से 9 और मुबारकपुर थाना क्षेत्र से एक कुल मिलाकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिन में से गंभीरपुर थाना क्षेत्र से छह आरोपियों को यूपीएससी अपने गिरफ्तार किया था।
बलिया में तैनाती के दौरान निलंबित हुए थे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नारफोरा बिलारी के रहने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह बलिया में तैनाती के दौरान निलंबित भी हो चुके हैं।
वर्तमान में राकेश सिंह की तैनाती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में बताई जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस स्कूल में भाई धर्मेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंधक बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज प्रियंका महाविद्यालय और प्रियंका आईटीआई के नाम से तीन स्कूल और कॉलेज चल रहे हैं।
इन आरोपियों पर दर्ज हो रहा मुकदमा
इस मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की शिकायत के बाद 6 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इन आरोपियों में प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह अंकित मौर्य, माधुरी गौड़, अजय यादव अमरनाथ पाठक गया निषाद और केंद्र व्यवस्थापक प्रमुख हैं।
इसके साथी मौके से फरार लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आजमगढ़ जिले में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा में किस कदर खेल हो रहा है। इसका अंदाजा इन घटनाओं से लगाया जा सकता है जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी जिले में नकल माफिया पर लगाम नहीं लग पा रही है। इससे समझा जा सकता है कि आजमगढ़ जिले में नकल माफियाओं की जड़े कितनी गहरी हैं।