Accident: पिकअप और टोटो की भीषण टक्कर में महिला की मौत, छह लोग घायल; रिपोर्ट लिखवाकर थाने से लौट रहा था परिवार

6
Accident: पिकअप और टोटो की भीषण टक्कर में महिला की मौत, छह लोग घायल; रिपोर्ट लिखवाकर थाने से लौट रहा था परिवार

Accident: पिकअप और टोटो की भीषण टक्कर में महिला की मौत, छह लोग घायल; रिपोर्ट लिखवाकर थाने से लौट रहा था परिवार

बक्सर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। सिमरी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के पास एक पिकअप वैन और टोटो की सीधी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार एक थाने से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराकर लौट रहा था।

Trending Videos

 

सड़क पर बिखर गया पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान काजीपुर निवासी किशुन बिंद की 55 वर्षीय पत्नी दशुनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दशुनी देवी अपने परिजनों के साथ जनया भोजपुर डुमरी पथ के नीलामी मोड़ पर मोबाइल छिनैती की शिकायत दर्ज कराने गई थीं। शिकायत दर्ज कराने के बाद पूरा परिवार टोटो में सवार होकर वापस काजीपुर लौट रहा था।

 

जैसे ही टोटो आशा पड़री से आगे सुंदरपुर मोड़ के पास पहुंचा, तभी नियाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टोटो में सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए।

यह भी पढ़ें- Bihar News:भीषण हादसे में मां-बेटे और बहू की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी थी टक्कर

 

महिला की मौके पर ही मौत

हादसे में दशुनी देवी को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य छह परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चंद्रावती देवी, विकास कुमार, रोहित चौधरी, विशाल कुमार, टुनटुन चौधरी और सत्येंद्र चौधरी के रूप में की गई है। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

 

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार जारी है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वहीं, हादसे के बाद से स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं और सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को लेकर आक्रोश भी जताया जा रहा है।

इधर, दशुनी देवी की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं, जब परिजन बार-बार बेहोश होते नजर आए। फिलहाल पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हो गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News