युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का रिश्ता फिर सुर्खियों में: मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हरियाणा के क्रिकेटर तो पत्नी ने इंस्टाग्राम की फोटो अनआर्काइव कीं – gurugram News h3>
युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान आरजे महवश के साथ मैच देखते नजर आए थे। उनकी पत्नी धनश्री के साथ तलाक की चर्चाएं हैं।
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर बात चल रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटो वापस अनआर्का
.
यूजर्स का दावा है कि युजवेंद्र और धनाश्री के डिवोर्स की चर्चाओं के बाद धनश्री ने युजवेंद्र के सभी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिए थे। इसके बाद दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे नजर आए। इस पर जब यूजर्स ने धनाश्री का रिएक्शन देखना चाहा तो उन्हें युजवेंद्र के साथ धनश्री के फोटो मिले।
इसके बाद ही यह चर्चा छिड़ गई कि धनश्री ने जलन की वजह से युजवेंद्र के साथ वाले अपने फोटोज अनआर्काइव किए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने साथ मनाया था।
धनश्री और युजवेंद्र एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हालांकि, धनश्री की अन्य पोस्ट्स को देखकर सच्चाई कुछ और नजर आती है। गहराई से देखने पर पता चलता है कि धनश्री ने कभी युजवेंद्र चहल के साथ वाली अपनी फोटोज इंस्टाग्राम से हटाई ही नहीं थीं। इन दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो जरूर किया था। ये अब भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं।
RJ महवश के साथ दिखे युजवेंद्र क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 9 मार्च को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच देखते दिखे थे। उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आई, जो आरजे महवश हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी थीं।
धनश्री वर्मी की ओर इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट की गई, जिसे यूजर्स ने चहल और महवश के फोटो से जोड़ा।
धनश्री में हाल ही में क्रिप्टिक पोस्ट लिखा हाल ही में धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा- ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है।’ धनश्री के इस पोस्ट पर भी यूजर्स ने जमकर कमेंट किए और इसे युजवेंद्र चहल और आरजे महवश से जोड़ना शुरू कर दिया।
चहल और महवश की वायरल तस्वीरों के बाद धनश्री का बयान आने से अटकलों को और हवा मिल गई। बता दें कि चहल की पर्सनल लाइफ डिवोर्स को लेकर कुछ महीनों से चर्चा में है। उन चर्चाओं को आरजे के साथ चहल की तस्वीरों ने और हवा दे दी।
साल 2020 में हुई थी शादी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। दोनों का नाम पॉपुलर कपल की लिस्ट में था, लेकिन अब युजवेंद्र और धनश्री अलग हो चुके हैं। फिलहाल, दोनों के बीच तलाक का प्रोसेस चल रहा है, लेकिन तलाक की वजह के बारे में दोनों ने कभी कोई बयान नहीं दिया।