संभल में बाबा श्याम संग खेली गई फूलों की होली: भजनों की अमृतवर्षा पर झूमे श्रद्धालु, चलो अब रंग लगाओ वाह कन्हैया वाह… – Sambhal News

10
संभल में बाबा श्याम संग खेली गई फूलों की होली:  भजनों की अमृतवर्षा पर झूमे श्रद्धालु, चलो अब रंग लगाओ वाह कन्हैया वाह… – Sambhal News

संभल में बाबा श्याम संग खेली गई फूलों की होली: भजनों की अमृतवर्षा पर झूमे श्रद्धालु, चलो अब रंग लगाओ वाह कन्हैया वाह… – Sambhal News

सनी गुप्ता, संभल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाबा श्याम संग खेली गई फूलों की होली।

संभल में एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, एकादशी पर बाबा श्याम का संकीर्तन हुआ और द्वादशी में बाबा की आरती कर संकीर्तन का समापन हुआ। बाबा श्याम के साथ श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली, वहीं मीठे-मीठे भजनों से गायकों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

संभल कोतवाली क्षेत्र के सूर्यकुंड मंदिर में श्रीश्याम सेवा समिति के नेतृत्व में बाबा श्याम खाटू नरेश का संकीर्तन किया गया। बाबा की ज्योत प्रचलित होने के साथ ही संकीर्तन शुरू हो गया, भजनों की अमृतवर्षा के बीच बाबा श्याम के साथ श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली। एकादशी में शुरू हुआ बाबा का संकीर्तन द्वादशी लगने के बाद समापन हुआ, आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर विजय चंद्रा, अनुज गर्ग, विनीत रुहेला, नवनीत कुमार, विशेष गुप्ता, आलेश गुप्ता, प्रतीक सक्सेना, अभिनीत माथुर, प्रशांत रुहेला, निखिल गुप्ता, ललित ठाकुर, कमल गुप्ता आदि मौजूद रहें।

मंत्रमुग्ध हुए भक्त।

भव्य तरीके से सजाया मंदिर।

बड़ी संख्या में भक्त रहे मौजूद।

शशांक अग्रवाल ने यह फागुन बीत न जाएं वाह कन्हैया वाह कन्हैया वाह कन्हैया…. यूं ही तो आसूं आए नहीं मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है…. हारा हूँ बाबा पर तुझ पर भरोसा है…. आदि भजनों की अमृतवर्षा की।अतुल अग्रवाल ने होली तो खेलेंगे खाटू वाले के साथ…. हो रहें हो बाबा की नगरी केसर, चंदन, को छिड़काऊ…. फागुन मेला प्यारा-प्यारा आया है श्याम घणी ने हमें भी खाटू बुलाया है…. मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…. आदि भजनों की अमृतवर्षा की।

अंकित अंजाना ने तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा…. लेने आ जा खाटू वाले रींग्स के उस मोड़ पर…. आ गया मैं दुनियादारी छोड़के…. शामली सूरत पर दिल दीवाना हो गया…. आज ब्रज में होली है रसिया…. आदि भजनों की अमृतवर्षा की।

अंकित भटनागर ने कहा कि रंगभरी एकादशी पर बाबा श्याम का संभल के सूरत मंदिर में संकीर्तन हुआ है और श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली है। विशाल रुहेला ने कहा कि बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेल उन्हें रिझाया है, साथ ही एक-दूसरे को ग़ुलाल लगाया है। संकीर्तन और बाबा की निशान यात्रा से ऐसा लग रहा था कि मानो संभाल नहीं अयोध्या हो।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News