मुख्यमंत्री योगी आज झांसी आएंगे: स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल एवं पैथोलॉजी सेंटर की सौगात देंगे, 1043 युवाओं को देंगे ऋण के चेक – Jhansi News h3>
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को झांसी आ रहे हैं। वे RTO ऑफिस के पास स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए नवनिर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल एवं पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ करेंगे। फिर युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
.
इसके बाद युवा उद्यमी विकास योजना के 1043 लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे। सीएम बुंदेलखंड के 7 जिलों के 3-3 यानी 21 लाभार्थियों को अपने साथ से चेक सौंपेंगे। फिर आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम बनने के बाद योगी 20वीं बार झांसी आ रहे हैं। उनके साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राकेश सचान भी मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी पौने चार घंटे रुकेंगे
सीएम के कार्यक्रम के लिए पंडाल लगकर तैयार हो चुका है।
लखनऊ से हेलीकॉप्टर में सवार होकर सीएम योगी दोपहर 12 बजे झांसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। कार से आरटीओ ऑफिस के पास नवनिर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल पहुंचेंगे। यहां स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल, पैथोलॉजी सेंटर एवं 4 स्पोक कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे स्मार्ट सिटी के तहत नवनिर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम पहुंचेंगे।
म्यूजियम का अवलोकन करने के बाद दोपहर 12:45 बजे क्राफ्ट मेला मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री युवा योजना और युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे। यहां एक घंटे के कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 1:55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
आधा घंटा रुकने के बाद दोपहर 2:35 बजे सर्किट हाउस से आयुक्त सभागार के लिए रवाना होंगे। यहां 3:35 बजे तक मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। ललितपुर और जालौन के जनप्रतिनिधि और अधिकारी बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे। सीएम दोपहर 3:40 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा।
रूट डायवर्ट रहेगा, भारी वाहनों की नो एंट्री
सीएम के कार्यक्रम को लेकर महानगर में भारी वाहनों की नो एंट्री है। वहीं, कई रूट डायवर्ट रहेंगे। मेडिकल बाईपास से बस स्टैंड, जेल चौराहा, सदर बाजार, इलाइट चौराहा, बिजौली, हंसारी एवं ललितपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस रास्ते से आने वाले वाहन कानपुर-शिवपुरी हाइवे के रास्ते आगे भेजे जाएंगे।
जेल चौराहा से इलाइट चौराहा जाने वाले वाहन झांसी होटल चौराहा से इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन से चित्रा चौराहे की ओर भेजे जाएंगे। चित्रा चौराहे से इलाइट की ओर जाने वाले वाहन चित्रा चौराहा से रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद बैंक चौराहा, झांसी होटल के रास्ते आगे जाएंगे। बीकेडी चौराहा से जीवन शाह जाने वाले वाहन बीकेडी से चित्रा चौराहा के रास्ते से आगे जाएंगे।
बसों के संचालन के रास्ते में भी बदलाव किया गया है। मेडिकल बाईपास क्षेत्र से आने एवं जाने वाली बस मेडिकल कॉलेज गेट तीन से चलेंगी। मऊरानीपुर से झांसी की ओर जाने वाली बस अग्रसेन चौक (कानपुर चुंगी) से जाएंगी। ललितपुर की बस झांसी होटल चौराहा एवं दतिया की बस अंसल तिराहे से जाएगी। शिवपुरी जाने वाली बस मसीहागंज चौकी पुलिस चौकी से आगे जाएगी। सुबह से ट्रैक्टर-ट्राली भी नहीं चलेंगे। हालांकि एंबुलेंस समेत अन्य आकास्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
7 जगहों पर बनाई गई पार्किंग
जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए 7 जगहों पर पार्किंग बनाई गई है। वीवीआईपी पार्किंग शिल्प ग्राम में बनाई गई है, जबकि मिनर्वा चौराहे के पास बस, महिला चिकित्सालय रोड, किला के सामने, मुक्ताकाशी मंच, पं. दीनदयाल सभागार एवं राजकीय संग्रहालय में बाइक पार्किंग बनाई गई है।
त्रिस्तरीय रहेगा सुरक्षा घेरा
सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए आठ एडिशनल एसी समेत 18 डिप्टी एसपी रैंक के अफसर तैनात रहेंगे। आसपास के जनपदों से करीब एक हजार पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं। इनमें निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक शामिल हैं। चार कंपनी पीएसी भी बुलाई गई है। सीएम की सुरक्षा में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। बाहरी सुरक्षा घेरे में पीएसी बल को तैनात किया गया। भीतरी सुरक्षा घेरे की कमान सीएम के साथ आए सुरक्षाकर्मियों के हाथ रहेगी।