इंडिया जीत के बाद हजारों स्टूडेंट्स इलाके की क्लास लगाते: कोरल पार्क निर्मल इलाके में जमकर हंगामा किया, कई जगह की तोड़फोड़ – Kota News h3>
बैरिकेड को गिरकर डंडे मारते स्टूडेंट्स
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर देश भर को दोबारा दिवाली मनाने का तोहफा दिया। जीत के जश्न में कोई तिरंगे को लेकर झूम रहा था तो कोई भारतीय टीम की जर्सी पहने सड़कों पर उतरा। चारों तरफ जीत की जश्न और पटाखों के शोर ने आसमा
.
हॉस्टल और दुकानों के बाहर रखें पोस्टर बैनर फाड़े
कोचिंग स्टूडेंट्स मेन रोड से इकट्ठे होकर कोरल पार्क ,निर्मल पार्क कोचिंग एरिया में गली गली में डेढ़ घंटे तक शोर शराबा हंगामा करते रहे। स्टूडेंट्स ने दुकानों के बाहर लगे बैनर, पोस्टर फाड़ दिए। सड़क पर रखे हुए बेरिकेट को पर बैठकर सड़क पर घूमाते रहे उसे पर बैठ गए सड़क पर गिरा दिया और उस पर डंडे मारे। हजारों की तादाद में आए इन स्टूडेंट्स ने काफी देर तक हंगामा किया। दुकानों के शटर पर भी डंडे मार और हॉस्टलों के बाहर हंगामा करते हुए निकले। निर्माण दिन हॉस्टल के बाहर रखे ग्रेनाइट को भी इन स्टूडेंट ने गिरा कर तोड़ दिया। हॉस्टलों के बाहर रखे गमले पौधों मैं भी तोड़ा फोड़ी की। एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ इन स्टूडेंट ने मारपीट भी की वहीं सड़क से गुजर रही कार के ऊपर भी झूम गए। जहां स्टूडेंट एक साथ इकट्ठे हुए वहां बोरखेड़ा थाने की पुलिस चौकी भी बनी हुई थी। बोरखेड़ा थाना पुलिस की दो गाड़ियां जब इस इलाके में आई तब इन स्टूडेंट्स को समझा कर हॉस्टलों में रवाना किया। कोचिंग इलाके में स्टूडेंट्स की भीड़ ने हजारों रुपए का नुकसान कर दिया। इस पूरे हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि किसी भी व्यक्ति या फिर हॉस्टल मालिक ने बोरखेड़ा थाने में शिकायत नहीं दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टीम इंडिया के जीतने के बाद यह सभी स्टूडेंट अपने अपने हॉस्टलों से बाहर आए और डेढ़ से 2 घंटे तक सड़क पर हजारों की तादाद में निकल गए और कोचिंग इलाके की हर गली में घूमें यहां कई जगह तोड़फोड़ भी की दुकानों के बैनर पोस्टर फाड़ दिए बेरिकेट को घसीटते हुए दूसरी गली तक ले गए। ग्रेनाइट, पौधे तोड़ दिए पुलिस जब आई तब जाकर यह सभी स्टूडेंट हॉस्टल में गए।
हॉस्टल और दुकानों के बाहर रखें पोस्टर बैनर उठाकर लेकर जाते
कोरल कोचिंग इलाके के हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि इंडिया की जीत के बाद यहां रह रहे सभी बच्चों में जश्न का माहौल था। यह सभी एक साथ इकट्ठे होकर इलाके में घूम रहे थे। इंडिया के जीत का एक उत्साह इन बच्चों में नजर आया हालांकि ऐसा कोई माहौल इन बच्चों ने खराब नहीं किया इलाके में घूम कर सभी अपने हॉस्टल में चले गए थे।