VIDEO : पंजाब में बेटे ने जमीन के लालच में 70 साल की बुजुर्ग मां की हत्या कर घर में लगाई आग, तीन आरोपी गिरफ्तार

15
VIDEO : पंजाब में बेटे ने जमीन के लालच में 70 साल की बुजुर्ग मां की हत्या कर घर में लगाई आग, तीन आरोपी गिरफ्तार

VIDEO : पंजाब में बेटे ने जमीन के लालच में 70 साल की बुजुर्ग मां की हत्या कर घर में लगाई आग, तीन आरोपी गिरफ्तार


पंजाब के मोगा जिले के जलालाबाद पूर्वी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी पत्नी और बहू के साथ मिलकर अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी।

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब मृतका गुरनाम कौर (70) को उसके बेटे सुखमंदर, उसकी पत्नी और बहू ने मिलकर शराब के नशे में बेरहमी से मार डाला। इसके बाद चारपाई सहित पूरे घर में आग लगा दी, ताकि मामला दुर्घटना लगे। वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन के लालच में मां से करता था झगड़ा
मृतका गुरनाम कौर की बेटी दलजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई सुखमंदर अपनी मां से 5 मरले जमीन अपने नाम करवाने के लिए लगातार झगड़ा करता था। परिवार के चार बहन और एक भाई हैं। पिता की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद मां के नाम पर 5 मरले जमीन थी। चारों बहनों ने आपसी सहमति से फैसला किया था कि जो भाई मां की देखभाल करेगा, उसे जमीन दी जाएगी। लेकिन सुखमंदर जबरदस्ती जमीन अपने नाम करवाने के लिए मां से झगड़ता था।

आग लगने की सूचना देकर जताई दुर्घटना की बात
दलजीत कौर ने बताया कि शुक्रवार रात उसके भाई सुखमंदर ने फोन कर बताया कि मां की आग लगने से मौत हो गई है। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि मां की लाश चारपाई पर बुरी तरह जली हुई थी, लेकिन कमरे के आसपास कोई भी आग के निशान नहीं थे। इस बात पर संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। जांच के दौरान साफ हुआ कि महिला को पहले मारा गया और फिर चारपाई पर आग लगाकर हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने दलजीत कौर के बयान पर मृतका के बेटे सुखमंदर, उसकी पत्नी और बहू के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सुखमंदर का बेटा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।

डीएसपी ने की पुष्टि, आरोपी ने कबूल किया जुर्म
डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुखमंदर अपनी मां से 5 मरले जमीन अपने नाम करवाने के लिए अक्सर झगड़ा करता था। घटना वाली रात वह शराब के नशे में था और अपनी पत्नी व बहू के साथ मिलकर मां का गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में चारपाई पर लाश को रखकर आग लगा दी, ताकि मामला दुर्घटना लगे।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सुखमंदर का बेटा अभी फरार है। पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

सुखमंदर (बेटा)
सुखमंदर की पत्नी
सुखमंदर की बहू

आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाना) और 34 (साझा अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

परिवार में पसरा मातम, न्याय की मांग
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका गुरनाम कौर के परिवार में मातम छाया हुआ है। बेटी दलजीत कौर ने प्रशासन से मांग की है कि उसकी मां के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में न्याय दिलाया जाएगा।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News