इंदौर में 450 कलाकारों ने शुरू किया वॉल आर्ट: SGSITS की दीवारों पर 33 घंटे तक करेंगे चित्रकारी, गोल्डन बुक में दर्ज होगा नाम – Indore News h3>
दीवार पर एस्ट्रोनॉट की तस्वीर बनाते छात्र।
इंदौर में श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) के 450 स्टूडेंट्स शनिवार सुबह से विश्व रिकॉर्ड बनाने में जुटे हैं। छात्र-छात्राओं ने दीवारों को कैनवास बनाया और वे कलर-ब्रश से दीवारों पर रंग उकेरा।
.
अवसर था SGSITS में वॉल आर्ट प्रतियोगिता के आयोजन का। यह इवेंट 8 मार्च की सुबह शुरू हुआ, जो 9 मार्च को रात 9 बजे तक लगातार 33 घंटे तक चलेगा। इस दौरान रंगों और कूचियों की हलचल दिन-रात दिखाई देगी। ‘ग्रैफाथॉन-2025 परंपराओं से परे’ थीम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान का ही ‘प्रतिबिंब क्लब’ कर रहा है।
दीवारों पर कलाकृतियां बनाते SGSITS के स्टूडेंट्स।
65 टीमें मेगा इवेंट में ले रहीं हिस्सा SGSITS के निदेशक डॉ. नीतेश पुरोहित ने बताया कि इस इवेंट में 65 टीमें भाग ले रही हैं। ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य न केवल कला को सम्मानित करना है, बल्कि विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को अभिव्यक्त कर सकें। ग्रैफाथॉन 25 के माध्यम से हम एक साथ आकर कला की दुनिया में एक नया इतिहास रचने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेते स्टूडेंट्स(
तीसरा विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी क्लब के सेक्रेटरी जिनेश संघवी में ने बताया कि सभी टीमों के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। सभी टीमों को किट उपलब्ध कराई गई है। इस बार करीब 500 कलाकार 33 घंटों तक वॉल आर्ट पेंटिंग्स बनाने में जुट गए हैं।
अन्य सदस्य रिया चतुर्वेदी ने बताया कि 2012 में इस समूह ने रिकॉर्ड बनाया था जो कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। 2024 में भी एक इवेंट में वर्ल्ड बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड लंदन में भी नाम दर्ज करा चुके हैं। इस बार ’गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कराने की कोशिश है।
विश्व महिला दिवस की थीम पर वाल आर्ट करती खुशी बुद्धिराज
वॉल आर्ट में दिखेगा एस्ट्रोनॉट की स्पेस वॉक एक टीम दीवार पर साइंस फिक्शन पर आधारित पेंटिंग तैयार कर रही है। इसमें एक एस्ट्रोनॉट स्पेस वॉक करता दिखाई देगा। टीम के सदस्य ऋषभ सिंह घोष ने बताया कि हमारे समूह के लोगों को एस्ट्रोनॉमी में रुचि है और इसलिए हमने Si-Fi पर आधारित पेंटिंग्स बना रहे हैं।
ट्रैफिक से जुड़ी पेंटिंग बना रहे इलेक्ट्रिकल के छात्र खुशी बुद्धिराज को भी पेंटिंग का शौक है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में विश्व महिला दिवस की थीम पर आधारित पेंटिंग तैयार कर रही हैं। इलेक्ट्रिकल के कुछ छात्र रेसिंग कार और ट्रैफिक से जुड़ी पेंटिंग्स बना रहे हैं। इस टीम ने डमी कार का भी प्रदर्शन किया।
कला प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र आयोजन में सुबह से कलाकारों का आना शुरू हो गया था। पेंटिंग्स में रुचि रखने वाले लोग भी इस इवेंट में पहुंच रहे हैं। इस तरह यह इवेंट न केवल कलाकार स्टूडेंट्स के लिए बल्कि कला प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।