महिला अपराध-ट्रैफिक नियंत्रण में फेल भेलूपुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर: NRI के पर्स चोरी में गुमशुदगी दर्ज की, 4 ACP को नया चार्ज; चितईपुर-सिंधौरा में नए SO – Varanasi News h3>
पुलिस कमिश्न मोहित अग्रवाल ने त्योहारों पर सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार किया।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक और महिला अपराध में लापरवाही बरतने में इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय नारायण मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। उन्हें क्राइम मीटिंग में ही फटकार के बाद लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया। वहीं चितईपुर और सिंधौरा थान
.
पुलिस कमिश्नर ने चितईपुर के एसएचओ गोपाल जी कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर बनाया है। वहीं, थानाध्यक्ष सिंधौरा निकिता सिंह की चितईपुर की कमान दी है। न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा बनाया गया है।
इसके साथ ही पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को प्रभारी डायल-112 का इंचार्ज बनाया है। दिनेश कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा के रूप में नई तैनाती दी है। वहीं कई थानों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा को विवेचना सेल, अपराध शाखा में प्रभारी बनाया गया है।
महिला के पर्स चोरी में दर्ज की गलत रिपोर्ट
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पिछले दिनों ही इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय नारायण मिश्र को बेहतर काम के लिए चेतावनी दी थी। फिर भी उनके क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और महिला अपराध को लेकर शिथिलता बरतने के मामले सामने आए।
इंस्पेक्टर ने पिछले दिनों एक महिला एनआरआई के पर्स से चोरी के मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। खुलेआम उसका पर्स चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, उसके बाद भी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। हालांकि इस पर अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई थी।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर बैठक की।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा में कानून-व्यवस्था और यातायात सुधार के लिए निर्देश दिया। आगामी त्यौहार होली और रमजान माह, ईद, चैत नवरात्र आदि पर चर्चा की। तीनों जोन में थानावार जाम को लेकर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।
सीपी ने सबसे पहले एफआईआर न दर्ज करने व तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों को कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रत्येक थानों की 20% फोर्स यातायात व्यवस्था में लगाने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने 25 चौराहे चिन्हित करने के बाद कहा कि थानाध्यक्ष हर दो घंटे में महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक का वीडियो भेजेंगे।
थानेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि क्रॉस FIR राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से ही कायम होगी। जघन्य अपराधों में डीसीपी व साधरण अपराधों में एसीपी के अनुमति से ही धाराएं हटेंगी। आमजनता और जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी निलम्बित किए जाएंगे।
त्योहारों के लिए विशेष निर्देश किए जारी
पुलिस कमिश्नर ने होली पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान, ठेकों के मजिस्ट्रेट के साथ चेकिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीपी, एसीपी और थाना स्तर पर हो पीस कमेटी की बैठक करने को कहा। तय किया कि किसी भी नई प्रथा/परम्परा का प्रारम्भ नहीं होगा। विशेष पुलिस प्रबन्ध, संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी तैनात की जाए।
यूपी-112 के पीआरवी वाहनों तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों से होली और रमजान माह के दृष्टिगत चिन्हित हॉट-स्पॉट, संवेदनशील स्थानों व धर्म-स्थलों के आसपास प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग/चेकिंग करायी जाए। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों। इस दौरान जेसीपी और एडीशनल कमिश्नर, तीन जोन के सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी समेत सभी थानेदार शामिल रहे।
एसीपी को मिली नई जिम्मेदारी
कमिश्नरेट पुलिस के दो सहायक पुलिस आयुक्तों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें तैनाती दे दी दी गई है। चार सहायक पुलिस आयुक्त को नियुक्त किया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार से सभी अतिरिक्त प्रभार ले लिए हैं। सोमवीर सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय बनाया गया है।
नवागंतुक सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और साइबर अपराध प्रोटोकॉल बनाया गया है। एसीपी शुभम कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, महिला अपराध और एसीपी जनसुनवाई बनाया है।