डीआरएम की अध्यक्षता में हुई जोधपुर रेल मंडल की बैठक: जनप्रतिनिधियों और सदस्यों के साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार पर हुआ मंथन – Jodhpur News h3>
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक शुक्रवार को डीआरएम पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीआरएम ऑफिस सभागार में विधायक पब्बाराम विश्नोई और अर्जुनलाल गर्ग की मौजूदगी में आयोजित बैठक में डीआरएम स
.
इसमें विधायक पब्बाराम विश्नोई ने जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार, समय परिवर्तन और रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से जुड़े सुझाव दिए। विधायक गर्ग ने बर-बिलाड़ा रेल लाइन बिछाने के प्रस्तावित कार्य को जल्द शुरू करने के साथ आवश्यकतानुसार आरओबी और आरयूबी बनवाने का सुझाव दिया।
बैठक में समिति सदस्यों विधायक विश्नोई व गर्ग के अलावा, गणपत सालेचा, बृजमोहन पुरोहित, महावीर चौपड़ा, मुकेश खत्री, राहुल सिंघवी, सिकंदर मो. घोसी, मीना बरड़िया व एडीएम (सिटी-I) उदयभानु चरण ने हिस्सा लिया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व समिति सचिव विकास खेड़ा में बैठक का संचालन करते हुए विधायकों और अन्य सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों और उनके दिए सुझावों पर विस्तार से चर्चा कर उन बिंदुओं को सूचीबद्ध करके मुख्यालय व रेलवे बोर्ड स्तर पर निस्तारण की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) अभिमन्यु आर्य, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक) मेजर अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत व दूरसंचार) अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतिश शर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा तिवारी भी मौजूद रहीं। बैठक की शुरुआत में राजकुमार जोशी ने स्वागत किया।
पुरोहित जेडआरयूसीसी के सदस्य मनोनीत
शहर के उद्यमी बृजमोहन पुरोहित को उत्तर पश्चिम रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। शुक्रवार को समिति की पहली बैठक में सदस्यों ने बृजमोहन पुरोहित का नाम उत्तर पश्चिम रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के लिए ध्वनिमत से पारित किया। समिति सदस्य गणपत सालेचा ने पुरोहित के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।