साइबर ठगों के जाल में फंसे बीटेक स्टूडेंट का सुसाइड: एक युवती से छात्र की हो रही थी चैटिंग, मौत से पहले ऑनलाइन किया 28 हजार ट्रांजेक्शन – Kanpur News

4
साइबर ठगों के जाल में फंसे बीटेक स्टूडेंट का सुसाइड:  एक युवती से छात्र की हो रही थी चैटिंग, मौत से पहले ऑनलाइन किया 28 हजार ट्रांजेक्शन – Kanpur News

साइबर ठगों के जाल में फंसे बीटेक स्टूडेंट का सुसाइड: एक युवती से छात्र की हो रही थी चैटिंग, मौत से पहले ऑनलाइन किया 28 हजार ट्रांजेक्शन – Kanpur News

कानपुर के विजय में साइबर ठगों के जाल में फंसे बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र ऑनलाइन कमाई के चक्कर में ठगों के जाल में फंसा और अपने अकाउंट की कुल रकम 28 हजार रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे

.

ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर फंसाया फिर वसूली कर रहा थे साइबर ठग

विजय नगर में रहने वाले संतोष कुमार सागर मलेरिया विभाग में कर्मचारी हैं। संतोष ने बताया कि उनका छोटा बेटा तनय सागर (20) एक्सिस कॉलेज से बायोटेक ब्रांच से बीटेक कर रहा था। पिता ने बताया कि बेटा दो दिन से बेहद तनाव में था। उसकी मौत के बाद मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य की जांच में सामने आया कि ऑनलाइन कमाई के चक्कर में वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया था। ऑनलाइन कमाई तो नहीं हुई लेकिन टास्क पूरा नहीं होने पर उसके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज लाद दिया और साइबर ठग उसे ब्लैकमेल करने लगे। उसने अपने पास से जमा और दोस्तों से कर्ज लेकर कई बार में साइबर ठगों को 28 हजार रुपए भी ट्रांसफर किया।

इसके बाद भी साइबर ठगों की डिमांड खत्म नहीं हुई और उसे और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे। धमकी दी थी कि रुपए नहीं दिया तो तुम्हारे घर पर वसूली करने आएंगे। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बदनामी कर देंगे। इससे आजिज होकर छात्र ने गुरुवार देर रात घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद काकादेव थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अकाउंट नंबर के आधार पर साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दिल्ली एक टीम रवाना कर दी गई है। जल्द ही पूरे केस का खुलासा किया जाएगा।

बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम

बेटे की मौत के बाद से पिता संतोष कुमार सागर के साथ ही मां रानी और भाई आर्यन का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने के बाद वह साइबर ठगों के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इससे कि साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर फिर कोई सुसाइड नहीं करे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News