पप्पू यादव का जदयू MLC पर आरोप: कहा- बिश्नोई गैंग धमकी वाला वीडियो नीरज कुमार ने बनवाया, आरोपी को चुनाव लड़ने का दिया था लालच – Patna News h3>
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जदयू एमएलसी नीरज कुमार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे भेजा गया लॉरेंस गिरोह के नाम से धमकी भरा वीडियो जदयू नेता ने बनवाया है। उन्होंने और पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने मेरी जान से खिलवाड़ करने की साजिश की है।
.
शुक्रवार को पप्पू यादव ने रेड वैल्वेट होटल में पीसी की है। इस दौरान उनके साथ लॉरेंस वीडियो मामले में पकड़ा गया कथित आरोपी रामबाबू यादव भी था। राम बाबू ने बताया कि उसे राघोपुर से चुनाव लड़ने का लालच दिया गया था। साथ ही वीडियो जारी करने के लिए दो लाख मिले थे। राजद नेता हरिकांत सिंह ने जदयू नेता नीरज कुमार से मुलाकात कराई थी।
वहीं, इन आरोपों पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता है। ये लोग अनाप शनाप बोल रहे हैं। बिहार में कानून राज है, मैंने कुछ गलत किया होगा तो जेल जाऊंगा।
धमकी देने के लिए दो लाख देने की कही थी बात
सांसद के साथ मौजूद रामबाबू यादव (कथित रूप से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला व्यक्ति) ने बताया कि राजद नेता हरिकांत सिंह उर्फ चीकू सिंह ने जदयू कार्यालय में प्रवक्ता नीरज कुमार से मिलवाया था। प्रवक्ता नीरज ने रामबाबू यादव को वीडियो के जरिए सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के बदले दो लाख रुपए देने, चुनाव लड़वाकर जिंदगी बदलने का लालच दिया।
पीसी के दौरान राम बाबू।
रामबाबू यादव ने कहा कि-
मैंने नीरज कुमार के कहने पर जदयू कार्यालय में पप्पू यादव को धमकी देने वाला वीडियो बनाया। घटना के बाद नीरज कुमार ने मुझे राघोपुर से चुनाव लड़वाने का आश्वासन दिया। कहा कि मुझे फंसाया जा रहा था। इस कारण आज आकर मैंने पप्पू यादव से माफी मांगी।
इसके अलावा बताया कि मुझे भोजपुर थाना की पुलिस ने पकड़ा और पूर्णिया की पुलिस को सौंप दिया। सिर्फ 30 मिनट जेल में रखकर रात 8 बजे से एक बजे तक समझाया गया कि जैसे बोला जाए, वही बोलना है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की
वहीं, सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक-एक कर जदयू, राजद और पूर्णिया प्रशासन की मिलीभगत से तैयार की गई साजिश थी। जदयू और पूर्णिया प्रशासन ने मेरी जान के साथ खिलवाड़ करने की साजिश की है, जो निंदनीय हैं।
रामबाबू के जदयू कार्यालय जाने आने का सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए। पूर्णिया एसपी ने जदयू प्रवक्ता के कहने पर ऐसा काम किया है। रामबाबू ने कहा है कि उसकी जान को खतरा है और 2 लाख भी नहीं दिया गया।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को इस्तीफा देने कहा
पप्पू यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की हालत पर चिंता जताते हुए पप्पू यादव कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उपमुख्यमंत्री होते उन्होंने स्वीकार किया कि बार-बार मांगने पर भी पुल गिरने की जिम्मेदार कंपनी सिंगला की फाइल नहीं दी गई। इसे गायब रखी गई और बाद में जला दी गई। बतौर उपमुख्यमंत्री, जब अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते। तो जनता की भलाई और लड़ाई कैसे कर पाएंगे।
पप्पू यादव ने विजय सिन्हा पर भी हमला बोला है।
सांसद ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर चुनाव 2025 की तैयारी में जनता को लूटने में लगे हैं और मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री भ्रष्टाचार में पदाधिकारी के माध्यम से पैसा बनाने में लगे हैं। सांसद ने यह भी कहा कि वे 10 मार्च को लोकसभा में सिंगला की जांच के लिए बोलेंगे। जांच के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है।
सदन के बाहर जदयू एमएलसी ने प्रतिक्रिया दी है।
जदयू MLC का पलटवार
जदयू MLC नीरज कुमार ने कहा कि ये लोग गुंडे हैं, मैं इनसे नहीं डरता। जदयू दफ्तर की सीसीटीवी की जांच कराने की मांग पर कहा कि मैं वहां मिलूंगा न तो देख लें। ये लोग अनाप शनाप बयान देते हैं। ये लोग जांच करा लें। मैं भी गलत करूंगा तो जेल जाऊंगा। धमकी देने वाले युवक ने कहा है तो मेरा मोबाइल, दफ्तर का सीसीटीवी देख लें। अगर मैंने गलत किया होगा तो जेल जाऊंगा। ये कानून का राज है।