कांग्रेस विधायक- तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता हैं: महागठबंधन की बैठक में नेता प्रतिपक्ष बोले- नीतीश सीएम नहीं बनेंगे,150 सीट हमलोग जीत सकते हैं – Patna News h3>
पटना में आरजेडी विधायक आलोक मेहता के आवास पर गुरुवार देर शाम महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। मीटिंग रात 8 से 9 बजे तक चली। सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनी। इस दौरान घटक दल में शामिल पार्टियों ने सर्वसम्मति से कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन
.
कांग्रेस विधायक विजय शंकर सिन्हा ने भी कहा कि हमारे नेता आप (तेजस्वी) हैं। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा था, ‘बिहार में महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा। इस पर फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।’
आरजेडी विधायक आलोक मेहता के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई।
सभी नेताओं का फीडबैक है, कंप्रोमाइज नहीं करेंगे
वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। महागठबंधन के सभी लोग एकजुट रहिए। अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत कीजिए। खास तौर से आरजेडी के नेताओं से कहा कि सब के बारे में फीडबैक है। किसी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करेंगे। आप लोग क्षेत्र में पूरा समय लगाइए। अभी सत्र चल रहा है। विधानसभा सत्र और ईद के बाद नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ मुहिम तेज किया जाएगा। महंगाई, कमाई, दवाई के मुद्दे को सदन में हमलोग मजबूती से उठाने का काम करेंगे।
विधान सभा में समय दीजिए। विवादित बयान देने से बचिए। मुद्दों को मजबूती से लोगों तक ले जाइए। विधायक और MLC पूरा समय क्षेत्र में दीजिए। पिछली बार सरकार बनाने में थोड़े अंतर से चूक गए थे। महागठबंधन बिहार में काफी ताकतवर स्थिति में है। जिस सीट पर मामूली अंतर से हमारी हार हुई थी, वहां मजबूत होना है। 2020 में 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार ताकत लगाएंगे तो 150 सीट जीत सकते हैं।
हमारी सरकार आएगी तो डोमिसाइल नीति लागू करेंगे
तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों को बताइए कि हमारी सरकार बनेगी तो बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। युवा नौकरी के लिए जो आवेदन करेंगे, उनको आने-जाने का खर्च देंगे। माई-बहिन योजना का प्रचार कीजिए। ताड़ी को एक्साइज से मुक्त करेंगे।
RSS प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों बिहार में हैं। कुंभ नहाकर बीजेपी के नेता चुनाव तक बिहार में खूब कैंप करेंगे। इसलिए महागठबंधन के नेता मुस्तैदी से गरीबों के बीच अपने एजेंडे का प्रचार-प्रसार कीजिए। सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है। महंगाई बढ़ रही है। लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ चुकी है। आम जन परेशान है।
माले ने बिहार बंद बुलाने का प्रस्ताव दिया
माले नेताओं ने कहा कि पिछडों, अतिपिछड़ों, दलितों, गरीबों और महिलाओं में वर्तमान सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। लोग बिजली बिल, स्मार्ट बिजली मीटर से परेशान हैं। लोगों को बताना होगा कि हमारी सरकार आएगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। स्मार्ट बिजली मीटर वापस करेंगे। वर्करों के सवालों का समाधान करेंगे। बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे को जन-जन तक पहुंचाना है। लडे़ंगे और जीतेंगे। जनता के सवाल पर बिहार बंद बुलाना चाहिए।
कांग्रेस की तरफ से विजय शंकर दुबे, राजेश राम, माले की ओर से महबूब आलम, धीरेन्द्र झा, सीपीआई से सूर्यकांत पासवान रामबाबू कुमार, सीपीएम से अजय कुमार और अवधेश कुमार ने अपनी बात रखी। बैठक खास तौर से महागठबंधन की ताकत और एकजुटता दिखाने वाली थी।