ब्रिटिश सदन में उठा डॉ. जयशंकर पर हमले का मुद्दा: सांसद ब्लैकमैन बोले- भारतीय विदेश-मंत्री पर खालिस्तानी का हमला, जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ – Amritsar News

7
ब्रिटिश सदन में उठा डॉ. जयशंकर पर हमले का मुद्दा:  सांसद ब्लैकमैन बोले- भारतीय विदेश-मंत्री पर खालिस्तानी का हमला, जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ – Amritsar News

ब्रिटिश सदन में उठा डॉ. जयशंकर पर हमले का मुद्दा: सांसद ब्लैकमैन बोले- भारतीय विदेश-मंत्री पर खालिस्तानी का हमला, जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ – Amritsar News

विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी को लंदन में खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से घेरे जाने की घटना का मुद्दा ब्रिटिश संसद में भी उठा। ब्रिटेन के कंज़र्वेटिव पार्टी के राजनेता बॉब ब्लैकमैन, जो 2010 से हैरो ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने

.

उन्होंने ब्रिटिश सदन में अपने भाषण में कहा- बीते दिन भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर पर हमला हुआ, जब वह पब्लिक वेन्यू से जा रहे थे, जहां वह इस देश में भारतीय श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे। उन पर एक खालिस्तानी द्वारा हमला किया गया। ये जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ है और ये ऐसा प्रतीत होता है, जैसे सुरक्षा फोर्सेस उन्हें सुरक्षित महसूस करवाने में असफल रहीं।

ये डेमोक्रेसी का अपमान है। ये भारत में हमारे मित्रों और सहयोगियों का अपमान है। ये हमें पक्का करना चाहिए कि आगे ये फिर ना हो। तो क्या नेता यह सुनिश्चित करेंगे। गृह सचिव या उपयुक्त मंत्री इस सदन में एक बयान दें कि जब हमारे देश में बाहरी विजिटर आते हैं तो हम उनकी सुरक्षा के लिए क्या सुरक्षा सुनिश्चित करने जा रहे हैं।

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की कार के आगे आकर तिरंगे को फाड़ अपमान करते हुए खालिस्तानी समर्थक।

घटना को बताया दुखद

सदन की अध्यक्ष ने जवाब दिया कि भारतीय संसद से इस देश के विजिटर पर गंभीर हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। यह अस्वीकार्य है और हम नहीं चाहते कि विजिटर्स के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए। पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे कि इसके बारे में गृह सचिव से पूर्ण प्रतिक्रिया मिले।

चैथम हाउस में भारतीयों को किया था संबोधित

जयशंकर 9 मार्च तक ब्रिटेन दौरे पर हैं। वह बीते दिन चैथम हाउस में पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारतीयों को संबंधित किया था। उनके वहां पहुंचने से पहले ही खालिस्तानी समर्थक वहां मौजूद थे। सड़क के दूसरी तरफ खालिस्तानी झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बावजूद जयशंकर के बाहर आते समय सुरक्षा घेरा नहीं बढ़ाया गया।

अंत में घटना ये हुई कि, भीड़ से अलग व सुरक्षा बैरिकेड के आगे खड़े एक खालिस्तानी ने डॉ. जयशंकर की कार का रास्ता रोका और भारतीय तिरंगे को फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत की।

भारत बोला- लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग हुआ

भारत ने जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा- हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।

भारत ने इन अलगाववादियों के लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यूके सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी।

UK ने भी घटना की निंदा की

वहीं, इस घटना पर UK ने भी बयान जारी किया है। ब्रिटिश प्रवक्ता ने कहा- हम चाथम हाउस के बाहर कल हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं, जो यूके दौरे पर आए विदेश मामलों के मंत्री की यात्रा के दौरान हुई। यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन किसी भी प्रकार की धमकी देना, डराने का प्रयास करना या सार्वजनिक कार्यक्रमों को बाधित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तेजी से कार्रवाई की। उन्होंने बयान में कहा कि UK अपने सभी राजनयिक आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुसार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News