अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन: हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम 40  बिस्वा जमीन की हुई रजिस्ट्री – Ayodhya News

9
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन:  हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम 40  बिस्वा जमीन की हुई रजिस्ट्री – Ayodhya News

अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन: हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम 40  बिस्वा जमीन की हुई रजिस्ट्री – Ayodhya News

अमिताब बच्चन बने अयोध्या वासी।

भारतीय फिल्म जगत के बॉलीबुड के महसूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अब अयोध्या वासी बन गए है। वे राम नगरी में सामाजिक सरोकारों का केंद्र बनने जा रहा है। हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट ने तिहुरा मांझा में 40 बिस्वा भूमि खरीदा है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपये से अधि

.

हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के पक्ष में राजेश ऋषिकेश यादव, रेजिडेंट आफ 51 अपार्टमेंट, 16 हंसराज लेन पुलिस स्टेशन के पीछे बैक्यूला विक्टोरिया गार्डन मुंबई ने उप निबंधक (सदर) कार्यालय से भूमि की रजिस्ट्री कराई है। ट्रस्ट की अभी आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध न होने से भविष्य में ट्रस्ट की कार्ययोजना का पता नहीं चल सका।

तिहुरा माझा में आधुनिक आवासीय कालोनी विकसित कर रही अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा

सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आने के बाद पहली बार अमिताभ बच्चन का नाम तब सामने आया जब तिहुरा माझा में आधुनिक आवासीय कॉलोनी विकसित करने आए अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा के प्रतिनिधि की तरफ से बताया जाने लगा कि सदी के सबसे बड़े नायक अमिताभ बच्चन भी उस आवासीय कालोनी में जमीन लेंगे। उस वक्त अमिताभ बच्चन के तिहुरा माझा में जमीन खरीदने को लेकर तरह-तरह के चर्चे रहे। कोई इसे अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की ब्रांडिंग तो कोई कुछ और बताने लगा। समय के साथ इन चर्चाओं पर विराम लग गया। अमिताभ बच्चन का नाम भी भूमि खरीदने वालों की चर्चा से ओझल हो गया। लंबे इंतजार के बाद राजेश ऋषिकेश यादव ने हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से अब भूमि की रजिस्ट्री कराई है।

तिहुरा माझा में बहुत बड़ी आवासीय कालोनी अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप विकसित कर रहा है। यह आवासीय कालोनी नयाघाट- अयोध्या से दशरथ समाधि तक बने सरयू नदी के तटबंध के किनारे है। नदी का यह तटबंध करीब 15 किमी लंबा है। लोक निर्माण विभाग इसकाे चौड़ा करवा रहा है। आवास विकास परिषद भी माझा बरहटा, शाहनवाजपुर व तिहुरा माझा में ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) तीन चरण में बसाने में लगी है। पहले चरण के लिए वह लगभग भूमि की रजिस्ट्री करा चुकी है। सड़कों का निर्माण शुरू है। परिषद के अनुसार कई राज्य अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए ग्रीन फील्ड टाउनशिप में प्लॉट पसंद कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News