पंजाब से दो और होली स्पेशल ट्रेनें: अमृतसर से सहरसा च सिरहिंद से जयनगर के लिए चलेंगी; 18 मार्च तक 3-3 ट्रिप लगाएंगी – Amritsar News h3>
होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अमृतसर-सहरसा (04602/04601) और सिरहिंद-जयनगर (04502/04501) के बीच विशेष आरक्षित होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन मार्च 2025 में निर्धारित ति
.
ये ट्रेनें 18 मार्च तक दोनों तरफ से 3-3 ट्रिप लगाएंगी। इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल क्लास* कोच उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक सफर मिल सकेगा।
अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन (04602/04601)
अमृतसर और सहरसा के बीच यह ट्रेन 8, 12 और 16 मार्च 2025 को अमृतसर से चलेगी, जबकि 10, 14 और 18 मार्च 2025 को सहरसा से वापस आएगी।
ट्रेन का समय
04602 (अमृतसर से सहरसा)
- प्रस्थान: अमृतसर जं. – रात 20:10
- आगमन: सहरसा जं. – सुबह 05:00
04601 (सहरसा से अमृतसर)
- प्रस्थान: सहरसा जं. – सुबह 10:00
- आगमन: अमृतसर जं. – शाम 18:20
मुख्य ठहराव: यह ट्रेन ब्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना जं., शाहजहांपुर, बरेली जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।
सिरहिंद-जयनगर स्पेशल ट्रेन (04502/04501)
सिरहिंद और जयनगर के बीच यह ट्रेन 7, 13 और 17 मार्च 2025 को सिरहिंद से चलेगी, जबकि 8, 14 और 18 मार्च 2025 को जयनगर से रवाना होगी।
ट्रेन का समय
04502 (सिरहिंद से जयनगर)
- प्रस्थान: सिरहिंद जं. – दोपहर 13:00
- आगमन: जयनगर – रात 19:45
04501 (जयनगर से सिरहिंद)
- प्रस्थान: जयनगर – रात 23:30
- आगमन: सिरहिंद जं. – सुबह 05:15
मुख्य ठहराव: यह ट्रेन अंबाला कैंट, बरेली जं., लखनऊ, अयोध्या धाम जं., बस्ती, दरभंगा जं., मधुबनी रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।
अमृतसर रेलवे स्टेशन।
अमृतसर-गोरखपुर ट्रेन पहले से चल रही
इससे पहले गोरखपुर और अमृतसर के बीच होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05005/05006) चलाई जा रही है।यह ट्रेन दोनों तरफ से चार-चार ट्रिप पूरा करेगी। गोरखपुर से अमृतसर के लिए ट्रेन संख्या 05005 हर बुधवार को 5 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक चल रही है, जबकि वापसी में अमृतसर से गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 05006 को हर गुरुवार को 6 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक चल रही है।
पंजाब से गुजरने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनें
1. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी (ट्रेन संख्या 04081/04082)
एमएयू से रवाना: 8, 10, 12, 15, 17 मार्च को रात 11:45 बजे
नई दिल्ली से वापसी: 9, 11, 16, 18 मार्च को रात 9:20 बजे
स्टॉपेज: सोनीपत, पानीपत, अंबाला कैंट, जालंधर, जम्मूतवी
2. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी (ट्रेन संख्या 04604/04603)
कटरा से प्रस्थान: 9, 16 मार्च को शाम 6:15 बजे
वाराणसी से वापसी: 11, 18 मार्च को सुबह 5:30 बजे
स्टॉपेज: जम्मूतवी, पठानकोट, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, बरेली