बिजली के जर्जर तारों से किसानों की चिंता: मेंहदावल में फसलों के ऊपर झूल रहे खतरनाक तार, विभाग की लापरवाही से हर साल लगती है आग – Sant Kabir Nagar News

8
बिजली के जर्जर तारों से किसानों की चिंता:  मेंहदावल में फसलों के ऊपर झूल रहे खतरनाक तार, विभाग की लापरवाही से हर साल लगती है आग – Sant Kabir Nagar News

बिजली के जर्जर तारों से किसानों की चिंता: मेंहदावल में फसलों के ऊपर झूल रहे खतरनाक तार, विभाग की लापरवाही से हर साल लगती है आग – Sant Kabir Nagar News

संतकबीर नगर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेंहदावल तहसील क्षेत्र में किसानों की गेहूं की फसल तैयार होने को है। मार्च के बाद फसल कटाई शुरू होगी। लेकिन फसलों के ऊपर से गुजर रहे जर्जर बिजली के तार किसानों की चिंता बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर खड़ी फसलों के बीच बिजली के पोल और तार खतरनाक स्थिति में हैं।

विद्युत विभाग की लापरवाही से हर साल फसलों में आग लगने की घटनाएं होती हैं। किसान लगातार इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं। विभाग केवल बिजली बिल वसूली में व्यस्त है और इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। किसान अपनी मेहनत और लागत से तैयार की गई फसल को लेकर चिंतित हैं। जर्जर तारों से निकली चिंगारी कभी भी पकी फसल को राख कर सकती है।

किसान महेंद्र दूबे

विद्युत विभाग के खोखले दावों से किसान आश्वस्त नहीं हैं। अगर समय रहते इन जर्जर तारों की मरम्मत नहीं की गई, तो बड़ा नुकसान हो सकता है। किसान इस स्थिति में बेबस हैं और अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के विकास खंड मेंहदावल, सांथा व बेलहर क्षेत्र में पिछले साल भी फसल के सीजन के दौरान पुराने तारों से निकली चिंगारी के कारण कई किसानों की हजारों बीघा फसल आग की भेंट चढ़ गई थी।

किसान प्रमोद कुमार

इस मामले को लेकर मेंहदावल के खजुरा कला निवासी किसान महेंद्र दूबे, प्रमोद कुमार उर्फ बबलू दूबे, जमाया ताल निवासी ईश्वर चंद शुक्ला, मुसहरा निवासी श्रीकांत चौरसिया ने कहा कि मेंहदावल तहसील क्षेत्र के कई सिवानों में बिजली के तार खेतों में काफी नीचे झुके हुए है जिससे तैयार फसलों के लिए खतरा बन गई है।

किसान ईश्वर चंद शुक्ला

खेतों में बिजली के खंभे भी झुके है, जो आंधी व तूफान में कभी भी गिर कर तैयार फसलों को जलाकर खाक कर सकते है। इनके कारण हादसा हो सकता है। किसानों ने शासन और जिला प्रशासन से बिजली के तार और झुके खंभों को ठीक कराने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कभी भी खतरा हो सकता है।

किसान श्रीकांत चौरसिया

किसानों ने कहा कि विभाग को सूचना देकर लूज तारों को कसने की मांग की, लेकिन अधिकारी नहीं सुनते। यदि समय रहते ही तारों को ठीक कर लिया जाए तो फसल व हादसों से बचा जा सकता है। लेकिन अधिकारी कान में तेल डालकर सोए रहते है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News