लालच बुरी बला है: ज्यादा पैसा कमाने में चक्कर में फगवाड़ा के इंजीनियर ने गंवा दिए 16.28 लाख, अब पकड़ लिया माथा

0
लालच बुरी बला है: ज्यादा पैसा कमाने में चक्कर में फगवाड़ा के इंजीनियर ने गंवा दिए 16.28 लाख, अब पकड़ लिया माथा

लालच बुरी बला है: ज्यादा पैसा कमाने में चक्कर में फगवाड़ा के इंजीनियर ने गंवा दिए 16.28 लाख, अब पकड़ लिया माथा


ऑनलाइन धोखाधड़ी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


कहावत है लालत बुरी बला है। इसी बला के चक्कर में पंजाब के फगवाड़ा के इंजीनियर ने लाखों रुपये गंवा दिए। पार्ट टाइम जॉब से रोजाना इजी मनी कमाने के हनीट्रैप में फगवाड़ा का इंजीनियर इस कद्र फंस गया कि उसने 16.28 लाख गंवा दिए। टेलीग्राम ऐप पर टास्क पूरा करके पैसा कमाने का नौसरबाजों ने ऐसा झांसा दिया कि इंजीनियर ने उनके खाते में लाखों रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जब पैसा रिटर्न मांगा तो रकम वापस लेने के लिए भी टास्क पूरे करने का हवाला दिया गया, जिससे उसे समझ आ गया कि उसके साथ साइबर क्राइम हो चुका है। पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में महाराष्ट्र, यूपी, एमपी और केरल की छह फर्म समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 

Trending Videos

एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में साहिल निवासी मेन गेट बेदियां मोहल्ला फगवाड़ा ने बताया कि वह मोनी एसोसिएट्स में इंजीनियर है। 18 मार्च 2023 को उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब से पैसा कमाने का एक मैसेज आया। जब उसने उस नंबर पर मैसेज करके पता करने की कोशिश की तो उसे एक अन्य नंबर से फोन आया और फोन करने वाले उसे बताया कि उनकी पीपल ट्री सर्विसेज नाम की कंपनी है, जिसमें वह रोजाना पैसे इंवेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकते हैं।

इसके लिए उन्हें टेलीग्राम पर कुछ टास्क दिए जाएंगे, जिन्हें क्लीयर करने पर प्रॉफिट मिलेगा। वाट्सअप पर टेलीग्राम का लिंक भेजा गया, जिसे क्लिक करके उसने ज्वाइन किया तो टेलीग्राम में एक पीपल ट्री सर्विसेज नाम का ग्रुप ओपन हुआ। इसके बाद साहिल को इंवेस्टमेंट के लिए टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करते हुए उसे अलग-अलग समय में अलग-अलग खातों में ऑनलाइन और ऑफलाइन 16 लाख 28 हजार 980 रुपये की रकम जमा करवा दी। जब उसने रकम रिटर्न मांगी तो वह उसे पहले टास्क पूरा करने के लिए कहते रहे। 

इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा थाना साइबर क्राइम कपूरथला की एसएचओ इंस्पेक्टर मनदीप कौर सौंपा। जिन्होंने जांच में पाया कि साहिल के साथ ठगी हुई है और रिपोर्ट एसएसपी कपूरथला को सौंप दी। एसएसपी ने डिप्टी डीए लीगल की राय लेने के बाद केस रजिस्टर करने की संस्तुति दी। थाना साइबर क्राइम में मिर्जा अहमर हुसैन बेग निवासी रायबरेली यूपी, बदूशाह पीपी निवासी केरला, मैसर्ज पनेयूमेटिक इंटरप्राइजिज शॉप नई मुंबई महाराष्ट्र, मैसर्ज स्पेस इंटरप्राइजिज शॉप नई मुंबई महाराष्ट्र, मूटेंट टेलेंट सर्विसेस गाजियाबाद-यूपी, आर्कप्रो डिजिटल प्रो. अभिषेक दिगांबर रानाडे पूणे महाराष्ट्र, शिव शक्ति लॉजिस्टिक प्रो. हेमंत कुमार निवासी नवी मुंबई महाराष्ट्र और मैसेर्ज वदमान ट्रेनिंग इंदौर-एमपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News