वाराणसी पोस्टमॉर्टम-हाउस के कर्मचारियों ने शव से चुराए जेवरात: मृत छात्रा की चैन-टॉप्स उतारकर नकली गहने थमाए, पिता की शिकायत पर FIR – Varanasi News

1
वाराणसी पोस्टमॉर्टम-हाउस के कर्मचारियों ने शव से चुराए जेवरात:  मृत छात्रा की चैन-टॉप्स उतारकर नकली गहने थमाए, पिता की शिकायत पर FIR – Varanasi News

वाराणसी पोस्टमॉर्टम-हाउस के कर्मचारियों ने शव से चुराए जेवरात: मृत छात्रा की चैन-टॉप्स उतारकर नकली गहने थमाए, पिता की शिकायत पर FIR – Varanasi News

वाराणसी में छात्रा की मौत में पुलिस के बाद अब पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारियों की संवेदनहीनता का खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम के दौरान छात्रा के जेवरात चोरी किए जाने का मामला सामने आया है, कर्मचारियों ने असली जेवरात चुराकर नकली जेवर रख दिए।

.

शव का अंतिम संस्कार करते समय पिता ने देखा कि पूरी ज्वैलरी ही नकली थी। इसमें एक सोने की चैन अलग डिजाइन की थी तो कान के टॉप्स देखने से ही नकली दिख रहे थे। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो जांच में सच्चाई सामने आ गई। लड़की के शव से मिले सभी जेवरात जांच में नकली पाए गए।

गर्दन फंसती देखकर कर्मचारियों ने असली जेवरात छूटने का बहाना बनाया और कुछ जेवरात पुलिस के सुपुर्द कर दिए। अब मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं मौत पर कार्रवाई में लचर पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

जवाहर नगर एक्सटेंशन, थाना भेलूपुर में हास्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही सासाराम बिहार की स्नेहा सिंह की मौत के बाद नया मामला सामने आया है। कई सारे विवादों के बीच जब पिता ने पुलिस से उसके आभूषण मांगे तो नकली ज्वैलरी होने का खुला।

एक तारीख को पोस्टमॉर्टम के बाद जब दो फरवरी को पुलिस ने उन्हें आभूषण की पोटली दी थी। पोटली में उन्हें जो आभूषण दिए गए उसे उन्होंने अपनी बेटी का न होना बताया तो हड़कंप मच गया।

फिलहाल सब इंस्पेक्टर प्रशांत शिवहरे की तहरीर पर पुलिस ने शम्स परवेज, सुरेश लाल और राजेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया है। तीनों पोस्टमार्टम हाऊस में काम करते हैं। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

2 तारीख को पुलिस ने सौंपें थे जेवर

सब इंस्पेक्टर ने तहरीर देते देकर NEET कर रही छात्रा की सुसाइड के बाद उसका पोस्टमार्टम उसके परिजनों के सासाराम से आने के बाद किया गया था। 2 फरवरी को उनके पिता सुनील कुमार अपनी बेटी की एक जोड़ी गले में पहनी हुई चेन और कान की टॉप्स की डिमांड किया। जिसपर हेड मुहरिर्र के पास सीलबंद जमा लड़की के कपड़े और सोने की चेन और बाली उनके पिता को दी गई थी।

देखते ही कहा नकली हैं सुनील कुमार ने पोटली में मिले जेवरों को देखते है कहा था कि ये वो जेवर नहीं हैं जिसे मेरी बेटी ने पहन रखा था। ये नकली हैं। इसपर थाना प्रभारी ने सब इंस्पेकटर प्रशांत शिवहरे को जांच सौंपी थी। सब इंस्पेक्टर ने बताया- शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में तैनात चीफ फार्मासिस्ट से बात की गई तो उन्होंने पूरी जानकारी दी। हमने उन्हें कुछ भी मिलें पर सूचना देने को कहा था। जिसपर उन्होंने 6 फरवरी को मुझे एक पोटली में बाली और सोने की चेन देते हुए बताया कि हमारे यहां काम करने वाले परवेज को यह पोस्टमार्टम हाउस के एक टेबल के दराज में मिली थी।

जांच के बाद पता चला षडयंत्र, अब FIR

इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में जांच की तो पता चला पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले शम्स परवेज, सुरेश लाल और राजेश कुमार तीनों मिलकर यह काम करते हैं। जब पुलिस इस मामले में एक्टिव हुई तो पकड़े जाने के डर से उक्त जेवर पोस्टमॉर्टम हाउस के दराज में बिना चीफ फार्मासिस्ट को बताए रख दिया। और फिर चालाकी से उन्हें यह सौंप दिया। ऐसे में मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर दी गई है।

भेलूपुर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया- सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर शम्स परवेज निवासी रसुलगंज, चंदौली, सुरेश लाल निवासी ग्राम भभौरा, जिला चंदौली और राजेश कुमार निवासी नई बस्ती, पांडेयपुर वाराणसी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 315, 61(2), 318 (4) और 319 (2) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News