Bihar Police: सिपाही ने अपनी पत्नी को मार डाला, थाना कैंपस के कमरे में पड़ा था शव; दो दिन पहले कुंभ से आए थे

1
Bihar Police: सिपाही ने अपनी पत्नी को मार डाला, थाना कैंपस के कमरे में पड़ा था शव; दो दिन पहले कुंभ से आए थे

Bihar Police: सिपाही ने अपनी पत्नी को मार डाला, थाना कैंपस के कमरे में पड़ा था शव; दो दिन पहले कुंभ से आए थे


सिपाही पति दीपिका भारती की फाइल फोटो।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


पटना में सिपाही ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने पत्नी के शव को कमरे में लॉक कर फरार हो गया। पीरबहौर थाना कैंपस के क्वार्टर के कमरे में महिला के शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम उसके आवास (पीरबहोर थाना कैंपस) पर गई। सदर एएसपी पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ पहुंचीं। उन्होंने कमरे में लगा ताला तोड़वाया तो सब लोग हैरान रह गए। कमरे में सिपाही की पत्नी दीपिका भारती की लाश पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Trending Videos

दो दिन पहले ही प्रयागराज से आए थे दोनों

बताया जा रहा है आरोपी धनंजय पुलिस लाइन में पोस्टेड है और 2011 बैच का सिपाही है। दो दिन पहले पति-पत्नी प्रयाग राज कुंभ स्नान कर के लौटे थे। दोनों की एक छोटी 5 साल की बच्ची है। कुंभ जाने से पहले बेटी को दोनों ने नानी के घर भेज दिया था। वही 2016 में दोनों की शादी हुई थी। दोनों पति पत्नी पीरबहोर थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर के द्वितीय तल्ला में रहते थे। वही मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची तो देखा कि ताला लगा हुआ है। इसके बाद ताला तोड़कर टीम अंदर गई और जांच शुरू की। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

टाउन ASP दीक्षा ने आरोपी धनंजय कुमार सिंह फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृत दीपिका भारती के मायके वालों को सूचना भेज दी गई है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News