भाई सुपरस्टार, पिता हैं एक्टिंग के मसीहा, लेकिन बेटी का महाफ्लॉप रहा करियर – News4Social

4
भाई सुपरस्टार, पिता हैं एक्टिंग के मसीहा, लेकिन बेटी का महाफ्लॉप रहा करियर  – News4Social


भाई सुपरस्टार, पिता हैं एक्टिंग के मसीहा, लेकिन बेटी का महाफ्लॉप रहा करियर – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
सना कपूर और आलिया भट्ट

बीते 2 साल में बॉलीवुड में आधा दर्जन से ज्यादा स्टारकिड्स ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई है। इनमें से कुछ लगातार अपनी जमीन तलाश रहे हैं तो कुछ अपना नाम बना चुके हैं। लेकिन 10 साल पहले एक और स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन इनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल रही थी। सुपरस्टार भाई और एक्टिंग के किंग कहे जाने वाले पिता भी इनके करियर को सहारा नहीं दे पाए। अब ये स्टारकिड हीरोइन 10 साल से एक हिट को तरस रही हैं। हम बात कर रहे हैं पंकज कपूर की बेटी सना कपूर की। सना ने 2015 में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘शानदार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिट गई और कोई खास नाम नहीं बना पाई। इसके बाद से सना लगातार संघर्ष करती रहीं लेकिन स्टारडम की सीढ़ी नहीं चढ़ पाईं। 

10 साल से 1 हिट का है इंतजार

बता दें कि सना कपूर के पिता पंकज कपूर एक्टिंग की दुनिया के किंग कहे जाते हैं। सना की मां सुप्रिया पाठक भी बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं। सना ने अपने परिवार में सभी को फिल्मी दुनिया में काम करते देखा। इसके बाद सना ने खुद भी एक्ट्रेस बनने का फैसला लिया है। सना ने अपने 2015 में अपने पिता और भाई की छांव में अपने करियर की शुरुआत की और शानदार फिल्म में काम किया। इस फिल्म में शाहिद कपूर और पंकज कपूर दोनों ही अहम किरदारों में नजर आए। साथ ही आलिया भट्ट ने भी लीड रोल निभाया है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद सना ने 3 साल तक इंतजार किया और 2018 में फिल्म ‘खजूर पर अटके’ में भी काम किया। हालांकि ये फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद सना ने 2019 में फिल्म ‘रामप्रसाद की तेरवीं’  में भी काम किया। जिसमें सना के परिवार के कई एक्टर्स स्क्रीन पर नजर आए। 

फिल्मी परिवार में रचाई है शादी

सना कपूर ने अपने करियर में अब तक 7 प्रोजेक्ट्स किए हैं जिनमें से 2 शॉर्ट फिल्में रही हैं। वहीं 1 ओटीटी और 1 टीवी सीरीज भी शामिल है। लेकिन 2015 में डेब्यू करने वाली सना कपूर को अब तक एक भी हिट फिल्म नहीं मिली है। सना कपूर ने 3 साल पहले अपने बॉयफ्रेंड मयंक पहवा से शादी रचा ली है। मयंक पहवा भी एक फिल्मी परिवार के लाडले हैं। मयंक की मां सीमा पहवा और पिता मनोज पहवा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं। दोनों फिल्में भी बना चुके हैं। रामप्रसाद की तेरवीं का डायरेक्शन सीमा पहवा ने ही किया था। 

सुपरस्टार भाई शाहिद से कैसे हैं रिश्ते?

सना कपूर अपने भाई शाहिद कपूर को भी काफी मानती हैं। सना कपूर अपने परिवार को लेकर कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में सना कपूर ने बताया था कि उन्हें शाहिद कपूर का काम पसंद आता है। हालांकि सना अपने भाई और पिता के बीच में पिता से ज्यादा डरती रहीं हैं। लेकिन शाहिद कपूर के साथ सना का खास रिश्ता रहा है और दोनों ही बचपन से दोस्त रहे हैं। सना ने अपनी पहली फिल्म भी शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ की थी। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन सना को लोगों के बीच इंट्रोड्यूस करने में काफी हद तक सफल रही। 

Latest Bollywood News