बेतिया के निलंबित DEO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: 3 मार्च को अगली सुनवाई, छापेमारी में घर से मिले थे 3 करोड़ से ज्यादा कैश और गहने – Patna News

1
बेतिया के निलंबित DEO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी:  3 मार्च को अगली सुनवाई, छापेमारी में घर से मिले थे 3 करोड़ से ज्यादा कैश और गहने – Patna News

बेतिया के निलंबित DEO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: 3 मार्च को अगली सुनवाई, छापेमारी में घर से मिले थे 3 करोड़ से ज्यादा कैश और गहने – Patna News

बेतिया के निलंबित शिक्षा पदाधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई है। रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ पटना की विशेष निगरानी कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 23 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा था।

.

10 घंटे तक चली रेड में 3 करोड़ से ज्यादा कैश, निवेश से संबंधित डॉक्यूमेंट्स और गहने मिले थे। गुरुवार को कोर्ट में निलंबित शिक्षा पदाधिकारी की पेशी होनी थी, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी। इससे पहले 11 फरवरी को सुनवाई हुई थी।

विजिलेंस की रेड में कैश और गहने बरामद हुए थे। (ये तस्वीर 23 जनवरी की है)

2007 में रजनीकांत प्रवीण की पोस्टिंग अपने ससुराल समस्तीपुर में थी। इसी दौरान 2009 में उनकी पत्नी सुषमा शर्मा ने काशीपुर स्थित तिरहुत एकेडमी में बतौर टीचर जॉइन किया था। 2023 से वो एजुकेशन लिव लेकर तीन जिलों (मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर) में निजी स्कूलों का संचालन कर रही हैं।

सुषमा से शादी के बाद साली और सरहज की लगी सरकारी नौकरी

रजनीकांत प्रवीण की साली गीतांजलि भी समस्तीपुर के कृष्णा हाई स्कूल में शिक्षिका की पद पर कार्यरत हैं। साथ ही रजनीकांत की पत्नी की भाभी भी समस्तीपुर रेलवे गोल्फ फील्ड में टीचर हैं। DEO से शादी के बाद ही उनकी साली और सरहज की नौकरी लगी है।

रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा भी समस्तीपुर स्थित बहादुरपुर मिडिल स्कूल से हेडमास्टर के पद से रिटायर हुईं हैं। उन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड भी मिल चुका है, जबकि उनके ससुर राम पदार्थ ठाकुर आरएमएस से रिटायर्ड हैं।

DEO के घर से बरामद हुए कैश की तस्वीर। 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की गड्‌डी मिली है।

सुषमा के नाम से ली बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की फ्रेंचाइजी

बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की फ्रेंचाइजी डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अपनी पत्नी सुषमा शर्मा के नाम से ली है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत प्रवीण ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर संविदा पर शिक्षक पद पर बहाल अपनी पत्नी को बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर उसका निदेशक बना दिया।

रजनीकांत प्रवीण साल 2015 से 2017 तक दरभंगा में DEO की पोस्ट पर थे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने यहां रहते हुए सदर प्रखंड क्षेत्र में स्कूल के लिए जमीन खरीदी थी।

जिस स्कूल को DEO की पत्नी सुषमा चलाती है, उसके एकेडमी हेड अमित कुमार ने बताया कि ‘सुबह से पांच सदस्यीय टीम की ओर से कागजातों की जांच की। काम करने वाले कर्मियों की डिटेल और नामांकित छात्र छात्राओं से जुड़े साक्ष्य भी देखे। अब तक कुछ भी गड़बड़ी सामने नहीं आई है।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News