किसान आंदोलन: केंद्र से छठी वार्ता 22 को: डल्लेवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे बड़ा ऐलान, कल किसान मनाएंगे शुभकरण की बरसी – Punjab News

3
किसान आंदोलन: केंद्र से छठी वार्ता 22 को:  डल्लेवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे बड़ा ऐलान, कल किसान मनाएंगे शुभकरण की बरसी – Punjab News

किसान आंदोलन: केंद्र से छठी वार्ता 22 को: डल्लेवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे बड़ा ऐलान, कल किसान मनाएंगे शुभकरण की बरसी – Punjab News

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।

केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच छठे दौर की बैठक 22 फरवरी को शाम छह बजे चंडीगढ़ में होगी। बैठक को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है। उधर, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 87वें दिन में प्रवेश

.

आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान शुभकरण सिंह की पहली पुण्यतिथि 21 तारीख को किसानों द्वारा मनाई जा रही है। इस दौरान शुभकरण के गांव बल्लो (बठिंडा) और तीनों बॉर्डर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले आज (20 फरवरी) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अहम घोषणाएं करेंगे।

सिरसा की हार्ट सर्जरी हुई

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को महापंचायत से ठीक पहले 12 फरवरी को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें गंभीर हालत में अमृतसर ले जाया गया। जहां उनकी हार्ट सर्जरी सफल रही। हालांकि, वे अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। इससे पहले भी उनकी हार्ट सर्जरी हो चुकी थी।

दूसरी ओर, 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ बैठक में जाते समय किसान नेता कुर्बुरू शांताकुमार की कार पटियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए बेंगलुरु शिफ्ट किया गया था। जहां उनकी रीढ़ की हड्डी से संबंधित सर्जरी हुई थी।

क़ुर्बुरु शांताकुमार बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के दौरान

बैठक से पहले एमएसपी पर लोगों से मांगे सुझाव

शुभकरण की बरसी से पहले किसानों का एक जत्था सिरसा से पैदल ही बल्लो गांव के लिए रवाना हुआ। वहीं, किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले एमएसपी पर लोगों से सुझाव लेने का फैसला किया है।

लोग खनौरी, शंभू या रत्नपुरा मोर्चे पर पहुंचकर अपने सुझाव दे सकते हैं। मेल पर सुझाव देने के लिए ईमेल करना होगा।

एसकेएम द्वारा जारी पत्र की कॉपी

27 को SKM के साथ एकता बैठक

शंभू और खनौरी मोर्चे की एकता प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ इसी महीने बैठक होगी। दोनों मंचों ने बैठक के लिए एसकेएम को निमंत्रण भेजा है। बैठक 27 फरवरी को चंडीगढ़ में तय की गई है। हालांकि, इससे पहले 12 फरवरी को एसकेएम के साथ किसान मजदूर मोर्चा की बैठक हुई थी।

इस बैठक में एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के नेता शामिल नहीं हुए थे। क्योंकि उस दिन खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत थी। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने उस समय बताया था कि महापंचायत के कारण उनकी तरफ से नेता एकता बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News