हिमाचल में बर्फबारी, शिमला में तापमान 3°: दिल्ली में बारिश, 23 राज्यों में अलर्ट; MP में बादल छाए, राजस्थान के 4 जिलों में तेज हवा चली

4
हिमाचल में बर्फबारी, शिमला में तापमान 3°:  दिल्ली में बारिश, 23 राज्यों में अलर्ट; MP में बादल छाए, राजस्थान के 4 जिलों में तेज हवा चली

हिमाचल में बर्फबारी, शिमला में तापमान 3°: दिल्ली में बारिश, 23 राज्यों में अलर्ट; MP में बादल छाए, राजस्थान के 4 जिलों में तेज हवा चली

  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update; Himachal Pradesh Snowfall | Rajasthan MP Delhi Rainfall Alert Kashmir Bihar Forecast

नई दिल्ली, भोपाल, जयपुर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। शिमला में न्यूनतम तापमान 3° और अधिकतम 11° दर्ज किया गया है।

देश के 23 राज्यों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश हो रही है। वहीं जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, श्रीनगर में भी शीतलहर जारी है और हल्की बारिश हुई है, आज यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी, कल से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान जताया है। वहीं दूसरी ओर, इंदौर-उज्जैन में दिन में गर्मी का असर देखा गया।

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने से बुधवार को बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मौसम बदल गया। इन जगहों पर बादल छाने के बाद तेज हवा चली और हल्की बारिश हुई।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल…

फरवरी में फिर बदलेगा एमपी का मौसम:21 फरवरी से 2-3° गिरेगा पारा; भोपाल में बादल छाए, इंदौर-उज्जैन में गर्मी

फरवरी के आखिरी दिनों में मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी, 21 फरवरी से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान जताया है। इससे पहले बुधवार को भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। दूसरी ओर, इंदौर-उज्जैन में दिन में गर्मी का असर देखा गया। पूरी खबर पढ़े….

राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना:बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, सीकर, गंगानगर समेत कई जिलों में सर्दी बढ़ी

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मौसम बदल गया। इन जगहों पर बादल छाने के बाद तेज हवा चली और हल्की बारिश हुई।बीकानेर, चूरू, सीकर के एरिया में तेज आंधी चली। जयपुर में देर रात मौसम बदलने के बाद तेज हवा चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। पूरी खबर पढ़े…

पंजाब के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट:तेज हवाएं चलेंगी, तापमान में गिरावट जारी, एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा

पंजाब में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। रात से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पुरी खबर पढ़े….

हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू:कुफरी-नारकंडा में बढ़ी फिसलन; आज हैवी स्नोफॉल का अलर्ट, कल सुबह तक एक्टिव रहेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला के नारकंडा और कुफरी में सुबह से बर्फबारी हो रही है। इससे सड़कें फिसलन भरी हो गई है। शिमला पुलिस ने सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है। शिमला शहर, कांगड़ा और हमीरपुर समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश जारी है। पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News