बेगूसराय के व्यपारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी: चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर हैं नाराज, कहा- व्यापारियों का माल सुरक्षित नहीं तो कैसा सुशासन – Begusarai News

1
बेगूसराय के व्यपारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी:  चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर हैं नाराज, कहा- व्यापारियों का माल सुरक्षित नहीं तो कैसा सुशासन – Begusarai News

बेगूसराय के व्यपारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी: चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर हैं नाराज, कहा- व्यापारियों का माल सुरक्षित नहीं तो कैसा सुशासन – Begusarai News

बेगूसराय के बखरी मुख्य बाजार में खाद व्यवसायी के बंद पड़े घर में हुई चोरी की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने आज बैठक कर आंदोलन की शुरूआत की। काली पट्टी लगाने के बाद केसरी पंचायत भवन के भीखनी देवी सभागार में आयोजित बैठक में बाजार के सभी कारोबारी शामिल

.

उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टाउन ओपी की स्थापना करने की मांग शासन-प्रशासन से की। व्यापार संघ के सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि व्यवसायी और उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सरकार और पुलिस प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने चोरी की घटना का अविलंब उद्भेदन करने की मांग की।

बखरी मुख्य बाजार में दुकानदारों को काली पट्टी बांधते प्रतिनिधि।

व्यापारियों का माल सुरक्षित नहीं तो कैसा सुशासन

भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक ने कहा कि सुशासन राज में भी अगर व्यापारियों का माल सुरक्षित नहीं रहे, तो फिर कैसा सुशासन। सरकार और पुलिस प्रशासन पर व्यवसायियों का भरोसा पूर्ववत बना रहे, इसके लिए पुलिस को जांच और बरामदगी में तेजी लानी चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी ने कहा कि पुलिस को जांच, उद्भेदन तथा चोरी के माल की बरामदगी के लिए पर्याप्त समय मिलनी चाहिए। इस बीच वरीय पदाधिकारियों से व्यवसायियों का शिष्टमंडल मिल कर ज्ञापन सौंपने का काम करेगा। पूर्व पार्षद नीरज नवीन ने बाजार से टाइगर मोबाइल को हटाने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि उनके काम में सुधार के बजाय उन्हें ही हटा लिया गया है।

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग

वार्ड पार्षद समीर श्रवण के कहा कि नगर परिषद बोर्ड द्वारा खाली किए गए नगर पंचायत ऑफिस में बाजार की सुरक्षा के लिए TOP की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित है। सरकार को इसे मूर्त रूप देना चाहिए। कोयला व्यवसायी जयदेव सन्याल ने बाजार की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयासों को बल देने की बात कही। दवा व्यवसायी पंकज चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किशोर स्मैकर्स की गतिविधियां चिंता का विषय है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि 72 घंटे में कांड का उद्भेदन तथा चोरी हुए सामान की बरामदगी नहीं होने पर व्यवसायियों द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया। बाजार में टीओपी की स्थापना, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

समिति में दिलीप कुमार को संयोजक, अमरनाथ पाठक एवं अजय साह को सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में केशरवानी संघ के उपाध्यक्ष रामदयाल केसरी, महासचिव गुड्डू केसरी, व्यापार संघ के सह सचिव अभिमन्यु केसरी, पंकज केसरी, पंकज साह, संजीव केसरी एवं गोविन्द महतो सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News