2 करोड़ के जमीन विवाद में पटना में उतरी STF: कमांडो ने कहा- सरेंडर करो वरना मार देंगे, 5 घंटे चले ऑपरेशन की पूरी कहानी – Bihar News h3>
पटना के रामलखन पथ का इलाका मंगलवार को पांच घंटे तक छावनी बना रहा। 2 करोड़ की जमीन विवाद को लेकर इलाके के ही दो गुट आपस में भिड़े थे। मामला बढ़ा तो मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन जमीन माफिया धर्मेन्द्र और उसके साथियों ने पुलिस को देखकर उनपर फायरिंग कर दी
.
दरअसल, मंगलवार को धर्मेंद्र अपने गिरोह के साथ रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक जमीन पर कब्जा करने गया था। पुलिस वहां पहुंची तो वह भागने लगा। पुलिस पर फायरिंग भी की। भागकर धर्मेंद्र और उसके साथी अपने कंकड़बाग के राम लखन पथ स्थित घर में छिप गए।
कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधियों ने छत से पुलिस पर फायरिंग कर दी और जमीन माफिया छत से कूदकर वहां से भाग निकला। इसके बाद 10 थानों की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इलाके को घेर लिया।
वारदात के पीछे की वजह 2 करोड़ की जमीन
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के घाना टोला चौराहा के पास दो कट्ठे का एक प्लॉट है। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ है। यह प्लॉट एक महिला का है। इस महिला ने उसी इलाके के रहने वाले रिशु नाम के ब्रोकर के साले के साथ जमीन बेचने का करार किया है।
जबकि रामकृष्णा नगर का ही रहने वाल जमीन ब्रोकर दयानंद इस जमीन को अपने हिसाब से बेचना चाहता है। दयानंद ने जमीन पर कब्जा करने के लिए जमीन माफिया धर्मेंद्र राय से हाथ मिला लिया। धर्मेंद्र मंगलवार को जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। इसी दौरान पूरा विवाद हुआ।
सूत्रों की माने तो मंगलवार को ही इस घटना से पहले धर्मेंद्र ने रामलखन पथ में अपने मार्केट के सामने ही रिशु के एक आदमी के साथ मारपीट भी की थी। यही नहीं धर्मेंद्र ने एक दिन पूर्व भी गोलीबारी की थी।
बताया जा रहा है कि रिशु, दयानंद और धर्मेंद्र के बीच यह विवाद कई महीनों से है। रिशु का संबंध बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को जमीन पर जिस वक्त विवाद हुआ उस वक्त बाइकर्स गैंग के कई बदमाश मौजूद थे।
आसपास के घरों को खंगालती रही STF
पुलिस पर फायरिंग की खबर फैलते ही मौके पर 10 थानों की पुलिस और STF की टीम मौके पर पहुंची गई। जवानों ने मकान को घेर लिया। सिटी एसपी पूर्वी के रामदास और एसएसपी अवकाश कुमार भी आपरेशन का जायजा लेने पहुंचे। कमांडो ने धर्मेन्द्र राय की गिरफ्तारी के लिए आसपास के घरों को भी सर्च किया, लेकिन वो नहीं मिला।
फोर्स के ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें देखिए…
बिल्डिंग को चारों तरफ STF के घेर लिया था।
ऑपरेशन के दौरान एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाते STF के जवान।
हाथ में राइफल लेकर बिल्डिंग को घेर कर खड़े पुलिसकर्मी।
कंकड़बाग में रहने वाले धर्मेंद्र राय के घर के बाहर खड़ी पुलिस।
बिल्डिंग से बाहर निकले एक पुलिसकर्मी के हाथ से खून निकल रहा था।
3 घंटे बाद 4 को पुलिस ने पकड़ा
मौके पर पटना के एसएसपी अवकाश कुमार पहुंचे। एसएसपी ने माइक से आसपास के घरों के खिड़की और दरवाजा बंद करने की बात कह के एसटीफ के साथ बिल्डिंग में प्रवेश किया। अपराधियों को सरेंडर करने को कहा गया। लेकिन अपराधियों ने सरेंडर नहीं किया। लगभग 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद 4 लोगों को पकड़ा। वहीं पुलिस के आने के पहले ही बाकी के अपराधी वहां से फरार हो गए थे। बाद में पकड़े गए 4 लोगों में दो को देर रात पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
बिल्डिंग में आम नागरिक भी थे, इसलिए पुलिस ने बहुत ही धैर्य से काम लिया। पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई। अवकाश कुमार, पटना, SSP
इन दोनों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं था। बाकी दो अपराधी टिंकू उर्फ आशीष( 32) और सूरज कुमार उर्फ गुड्डू(36) का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने मौके से 3 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और 1 तलवार बरामद किया है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कौन है धर्मेंद्र यादव
धर्मेंद्र यादव पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर का रहने वाला है। इसके पिता का नाम जयनंदन राय है। धर्मेंद्र पर जक्कनपुर थाना में गंभीर मामलों में कुल 12 मामले दर्ज हैं।
—————————
ये खबर भी पढ़ें
पटना में मुठभेड़ के बाद 4 अपराधी गिरफ्तार:फायरिंग के बाद एक घर में घुसे थे, 2 घंटे चला पुलिस-STF का ऑपरेशन
पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। 2 घंटे चले ऑपरेशन में टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।एक घर के बाहर फायरिंग करते हुए 4 अपराधी इमारत के अंदर घुसे थे, इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस और STF भी बिल्डिंग के अंदर घुसी थी। पूरी खबर पढ़ें