कपूरथला में कपड़ा व्यापारी से लूट: बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने की वारदात, पुलिस का दावा- जल्द गिरफ्तार होंगे शातिर h3>
{“_id”:”67ab4a5ab29f8aa1cb0e20e0″,”slug”:”two-robbers-looted-a-cloth-merchant-in-kapurthala-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कपूरथला में कपड़ा व्यापारी से लूट: दो नकाबपोश लुटेरों ने की वारदात, पुलिस का दावा- जल्द गिरफ्तार होंगे शातिर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस को शिकायत देता पीड़ित व्यापारी। – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के कपूरथला में कश्मीरी शॉल के व्यापारी से लूट की वारदात हुई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी के साथ हाथापाई की और कैश और कपड़े लूट कर फरार हो गए। पीड़ित मूल रूप से कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी फरीद अहमद की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीमें घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
Trending Videos
शॉल व्यापारी फरीद अहमद ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर लगभग 3:15 बजे वह रिक्शा पर गांव औजला जोगी से कपड़े की फेरी लगाकर अपने कमरे में जा रहा था। गांव औजला जोगी से दो किलोमीटर आगे सुनसान जगह पर बाइक पर दो युवक आए। लुटेरों ने अपने मुंह कपड़े से ढके थे। आरोपियों ने उससे हाथापाई की और कपड़ों की गठरी जिसमे लगभग 25 हजार के कपड़े, आठ हजार कैश और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। बदमाशों के पास एक दातर नुमा हथियार भी था।
घटना के बाद पीड़ित व्यापारी फरीद अहमद ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद थाना सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। और उक्त सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।
जनवरी में भी हुई थी कपड़ा व्यापारी से लूट
18 जनवरी को भी सुल्तानपुर लोधी में भी एक अन्य कश्मीरी कपड़ा व्यापारी से लूट की घटना हुई थी। उक्त घटना को भी बाइक स्वार बदमाशों ने अंजाम दिया था। व्यापारी से 12 हजार कैश और 35 हजार के कपड़े लूट लिए थे। इस घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने पांच दिन में गिरफ्तार किया था।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews