मां के सामने बेटे पर हमला: अपने लाल को बचाने के लिए चिल्लाती रही महिला… बदमाशों को नहीं आया तरस, देखिए Video h3>
{“_id”:”67aca003f9fb177e0b024df5″,”slug”:”attack-with-weapons-on-youth-in-pathankot-civil-hospital-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मां के सामने बेटे पर हमला: अपने लाल को बचाने के लिए चिल्लाती रही महिला… बदमाशों को नहीं आया तरस, देखिए Video”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवक पर हमला करते बदमाश। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
पंजाब के पठानकोट में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां एक ऐसी घटना घटी है, जिसे जानकर हर कोई स्तब्ध है। पठानकोट सिविल अस्पताल में कुछ युवकों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए हथियारों के साथ एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक पर उसकी मां के सामने बदमाशों ने हमला किया। इस हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है। महिला बेटे को बचाने के लिए चिल्लाती रही पर आरोपियों को जरा भी तरस नहीं आया। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ कई वार किए।
Trending Videos
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार दोपहर युवकों ने खूब गुंडागर्दी दिखाई। इमरजेंसी में उपचार के लिए आए एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं, अस्पताल में भी तोड़ फोड़ की। घटना अस्पताल की इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। वहीं, प्रशासन की लापरवाही देखने को यह मिली है कि इतने बड़े अस्पताल में एक एएसआई के अलावा कोई ओर सुरक्षा कर्मी नहीं था। हाल ही में सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी बढ़ाए गए थे। लेकिन बुधवार को वहां कोई नहीं दिखा। अस्पताल में एक पुलिस कर्मी था, वह भी खुद की जान बचाने के लिए भागता दिखा।
हमलावरों ने महिला पर भी की हमले की कोशिश
महिला रंजना कलसी ने बताया कि उसका बेटा मानिक घर से जैसे ही निकला तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जब वे अपने बेटे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची तो अस्पताल की इमरजेंसी में भी 6 से 7 लोग हथियारों के साथ पहुंचे और दोबारा बेटे पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने महिला पर भी हमला किया, लेकिन सामने खड़े एक युवक बीच में आ गया, जिससे महिला बच गई। उन्होंने पुलिस से मांग की कि उनके बेटे पर हमला करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उनपर सख्त कार्रवाई की जाए।
एसएमओ ने एसएसपी को दी शिकायत
एसएमओ डॉ. सुनील चंद ने कहा कि सिविल अस्पताल में उक्त हमलावरों ने जो तोड़फोड़ करते हुए उनके स्टाफ को धमकाया है। उसकी शिकायत एसएसपी पठानकोट को दे दी गई है। अस्पताल में गुंडागर्दी करने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पता चला है कि पुलिस ने उक्त लोगों में से एक या दो युवक को पकड़ भी लिया है। वहीं, युवक पर हमला क्यों किया गया इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews