2 लाख रुपए के साथ जुआ खेल रहे थे: पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा, 2 भाग निकले, 2 कार भी जब्त की – narmadapuram (hoshangabad) News h3>
मौके से जुआरियों की गाड़ी जप्त की।
नर्मदापुरम के सुखतवा में बुधवार तड़के 4 बजे वंशराज ढाबे के पीछे दीवार की आड़ में संचालित जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश दी। एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में केसला, पथरौटा और रामपुर थाने की पुलिस ने जुआ खेलते चार जुआरियों को पकड़ा। 2 जुआरी पुलिस से बच
.
पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 लाख 16 हजार 460 रुपए नकद और दो कार जब्त की। सडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया वंशराज ढाबा सुखतवा में अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना 12 फरवरी रात को मिली।
लाइट के उजाले में जुआ खेलते दिखे तत्काल थाना प्रभारी केसला निरीक्षक श्रीनाथ झरबड़े, थाना प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक विपिन पाल, थाना प्रभारी पथरोटा उप निरीक्षक संजीव पवार और अधीनस्थ स्टाफ के की टीम बनाकर भेजा गया। वंशराज ढाबा की दीवार की आड़ में 6-7 लोग लाइट के उजाले में जुआ खेलते दिखे।
थाना प्रभारी रामपुर एसआई विपिन पाल, थाना प्रभारी पथरोटा एसआई संजीव पवार आरक्षक मनोज, चालक टिल्लु उईके, बृजलाल धुर्वे ने घेराबंदी की। तत्काल इटारसी, सुखतवा, पिपरिया और शाहपुर के जुआरियों को पकड़ा।
पुलिस ने नकद-मोबाइल-कार की जब्त गिरफ्तार आरोपियों में जावेद अंसारी पिता अब्दुल अंसारी (35) निवासी इटारसी के सामने से 38,520 रुपए, एक मोबाइल, राजेश पिता नवलकिशोर मालवीय(50) निवासी सुखतवा 1,07,390 रुपए और एक की-पेड मोबाइल, एक ताश की गड्डी, राजेश पिता सुन्दरलाल मालवीय (50) साल निवासी सुखतवा के सामने फड़ से 27,500 रुपए, हरिओम पिता दीनदयाल मालवीय (55) साल निवासी सुकतवा के सामने फड़ से 17,520 और एक ब्लू कलर का मोबाइल जब्त किया।
वहीं तेजकुमार पिता मूलचंद कहार (35) साल निवासी पिपरिया के सामने फड़ से 6030 रुपए और एक आसमानी रंग का मोबाइल, शेख शरफरान पिता शेख गुलाम (25) साल निवासी ठाकुर मोहल्ला शाहपुर जिला बैतूल के सामने फड़ से 20,000 रुपए सहित कुल 2,16,460 रुपए की संपत्ति जब्त की।
इसके अलावा दो कारें भी जब्त की है। मौके से आरोपी प्रफुल्ल परते और मयूर मालवीय दोनों निवासी शाहपुर जिला बैतूल फरार हो गए। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया।