Bihar: रेप की कीमत एक लाख 11 हजार रुपये! रकम नहीं मिलने पर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता की मां; पढ़िए पूरी खबर

1
Bihar: रेप की कीमत एक लाख 11 हजार रुपये! रकम नहीं मिलने पर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता की मां; पढ़िए पूरी खबर

Bihar: रेप की कीमत एक लाख 11 हजार रुपये! रकम नहीं मिलने पर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता की मां; पढ़िए पूरी खबर


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक लड़की का दुष्कर्म किया गया। जब वह अपनी मां के साथ न्याय मांगने पंचायत पहुंची तो यहां पंचों ने अजीबोगरीब फरमान सुन दिया। पंचों ने पहले दोनों पक्षों दलीलें सुनी। इसके बाद दुष्कर्म की घटना सही पाई गई। आरोपी युवक का दोष भी सिद्ध हो गया। लेकिन, पंचों ने जो फैसला सुनाया वह हैरान करने वाला था। पंचों ने आरोपी पक्ष को एक लाख 11 हजार रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने का फरमान जारी कर दिया। यानी रेप की कीमत एक लाख 11 हजार रुपये तय हुई। पीड़ित लड़की की मां और उसके परिवारवालों ने भी पंचों की बात मान ली। लेकिन, कुछ दिन बाद आरोपी द्वारा जुर्माना की राशि नहीं दी गई तो पीड़ित लड़की की मां न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गई। 

Trending Videos

पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही

पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि उसकी बेटी का रेप किया गया है। पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है। आज आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना बहुत पुराना है। पंचायत की बात सामने आई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पंचायत में कौन सब शामिल थे कि भी जांच कर उसे भी अनुसंधान में लाया जाएगा। 

जुर्माना नहीं देने पर निकली बात पहुंची थाना 

पीड़िता के मां के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार घटना बीते जनवरी माह के प्रथम सप्ताह की है। पीड़िता देर शाम शौच करने गई थी। वहां पूर्व से घात लगाए आरोपी ने उसे जबरदस्ती मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे अपने घर लेकर चला गया। खोजबीन के दौरान जब पीड़िता की मां उसके घर गई तो आरोपी ओर उसके घर वाले ने गाली गलौज और जाति सूचक शब्द का उपयोग कर भागा दिया। उसके बाद वह अपने भतीजा के साथ उसके घर गई तो कमरे से उसकी बेटी ने आवाज दिया तो उसे अपने घर लाया। जिसके बाद पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताया तो पंचायत बैठाई गई। पंचायत में निर्णय हुआ कि शादी के लिए आरोपी एक लाख 11 हजार रुपए देगा। पंचायत के निर्णय के अनुसार जब वह पैसा मांगने गई तो सभी ने उसके साथ पुनः गाली गलौज ओर जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर भगा दिया। पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस से न्याय की मांग की।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News