लेपर्ड रोड पार करने निकला और दूध वाला टकराया: CCTV ; उदयपुर में शिल्पग्राम के पास टकराए, दूध वाला घायल हुआ, लेपर्ड भागा जंगल में – Udaipur News

1
लेपर्ड रोड पार करने निकला और दूध वाला टकराया:  CCTV ; उदयपुर में शिल्पग्राम के पास टकराए, दूध वाला घायल हुआ, लेपर्ड भागा जंगल में – Udaipur News

लेपर्ड रोड पार करने निकला और दूध वाला टकराया: CCTV ; उदयपुर में शिल्पग्राम के पास टकराए, दूध वाला घायल हुआ, लेपर्ड भागा जंगल में – Udaipur News

उदयपुर के शिल्पग्राम रोड पर टकराने के बाद कुछ सेकेंड रुका लेपर्ड और सड़क पर गिरा बाइक सवार और फैला दूध

उदयपुर शहर में शिल्पग्राम के पास रविवार को एक लेपर्ड रोड क्रॉस कर रहा था कि एकाएक वहां से गुजर रहा बाइक सवार दूध वाले से टकरा गया। हादसे में लेपर्ड को भी चोट आई तो दूध वाला भी घायल हो गया। इस बीच लेपर्ड वहां से जंगल की तरफ भाग गया। घटना का एक सीसीटीव

.

यह हादसा रविवार रात करीर 7.50 से 7.55 के बीच हुई क्योंकि घटना इसी समय सीसीटीवी में कैद हुई। शिल्पग्राम से बड़ी टाईगर हिल की तरफ निकलने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार दूध वाला निकल रहा था।

दूधवाला शिल्पग्राम के मुख्य गेट से टाईगर हिल वाली रोड की तरफ जा रहा था कि एकाएक शिल्पग्राम के अंदर वाले इलाके से लेपर्ड सड़क पर आया और दौड़ते हुए रोड क्रॉस कर वन विभाग के थूर मगरा की तरफ जा रहा था। इस बीच वहां से गुजर रहा दूधवाला एकाएक लेपर्ड से टकरा गया और सड़क पर गिर गया।

लेपर्ड शिल्पग्राम की चारदीवारी की तरफ से आया, दूध वाले से टकराया और फिर आगे जाकर रुका और बाद में जंगल की तरफ भाग गया

बाइक सवार भी लेपर्ड को देखकर घबरा गया और सारा दूध सड़क पर बह गया। इस बीच वहां से गुजर रही एक कार सवार ने गाड़ी रोकी। इसी दरम्यान आसपास से कुछ और लोग भी आ गए और सबने दूध वाले को संभाला। लेपर्ड भी वहां से थूर मगरा की तरफ जंगल में भाग गया। सीसीटीवी से लग रहा है कि लेपर्ड को भी चौट आई है।

सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। सज्जनगढ़ सेंचुरी से रेंजर गजेंद्र सिंह, डीपी शर्मा, प्रादेशिक रेंज से सहायक वनपाल भैरूलाल आदि पहुंच गए। टीम के सदस्यों ने जिस तरफ लेपर्ड गया वहां उसको खोजने के लिए सर्च अभियान भी शुरू किया लेकिन दूर-दूर तक नहीं दिखा। रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि लेपर्ड ज्यादा घायल होता तो हमारे सर्च में दिख जाता लेकिन वह जंगल की तरफ चला गया।

वन विभाग के स्टाफ का कहना है कि वहां एक गाड़ी से कोई दूध वाले को अस्पताल ले गया और उसके बारे में अभी जानकारी नहीं लगी है। बाइक वहीं है और उसके परिवारजन अभी कोई आए नहीं है।

आसपास पूरा इलाका जंगल से सटा बता दें कि यह आसपास का पूरा इलाका जंगल से सटा है। एक तरफ तो सज्जनगढ़ अभयारण्य से सटा इलाका है और दूसरी तरफ थूर मगरा का जंगल है। इसके आसपास वन विभाग की नर्सरी और जंगल का इलाका ही है। आगे जाते ही रानी रोड और फतहसागर झील आ जाती है। बता दें कि रानी रोड से देवाली वाले रास्ते पर भी कई बार रात में लेपर्ड देखे गए। एक बार एक वीडियो लेपर्ड का आया जिसमें वह फतहसागर की बंसियों पर चलते हुए आगे बढ़ रहा था।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News