Bihar: पहली बार पटना आने पर जेल क्यों गए विक्की कौशल? 13 साल पहले किस काम से आए? जानिए, कहानी स्टार की जुबानी h3>
पटना में विक्की कौशल ने लिट्टी चोखा की खूब तारीफ की।
– फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल शनिवार दोपहर पटना पहुंचे। स्टार को देखकर बिहार में उनके फैंस झूम उठे। विक्की कौशल ने फैंस का धन्यवाद देते हुए कहा कि पटना वालों आपने तो गरदा उड़ा दिया। उन्होंने लिट्टी चोखा की जमकर तारीफ की। पटना में बाकरगंज स्थित मोना 70 मिमी सिनेमाज़ में आयोजित प्रेस मीट के दौरान कहा कि बिहार का स्वाद लिट्टी चोखा में ही है। विक्की ने कहा कि मैं दूसरी बार बिहार आया हूँ, और सच कहूं तो बिहार आकर सबसे पहले यदि किसी चीज़ का ख्याल आता है, तो वह है लिट्टी-चोखा। मुझे इसका स्वाद बेहद पसंद है। मैंने अपनी टीम से खासतौर पर कहा था कि छावा फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ और करें या न करें, लेकिन लिट्टी-चोखा जरूर खाएंगे।