मुरादाबाद में रिटायर्ड शिक्षक को डंपर ने कुचला: 2 घंटे रोड जाम, BJP विधायक और SP पहुंचे; ग्रामीण बोले-कब तक जान लेता रहेगा खूनी डंपर – Moradabad News h3>
मुरादाबाद में रिटायर्ड शिक्षक की हादसे में मौत।
मुरादाबाद में बेकाबू स्पीड से दौड़ रहे खनन डंपरों ने फिर एक जान ले ली। दलपतपुर-काशीपुर रोड पर लालपुर गांव के सामने एक तेज स्पीड डंपर ने 74 साल के रिटायर्ड शिक्षक को कुचल दिया। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक को मारने के बाद डंपर का चा
.
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दलपतपुर-काशीपुर रोड पर जाम लगा दिया। देर रात मौके पर पहुंचे बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह और एसपी ग्रामीण ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक ऋषिपाल सिंह (74 साल) हादसे के वक्त पैदल ही घर लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि ऋषिपाल सिंह गांव में ही किसी के पास गए थे। रात में करीब 7:30 बजे उन्हें काशीपुर की दिशा से आए बजरी भरे डंपर ने कुचल दिया।
डंपर की स्पीड इतनी तेज थी कि शिक्षक को कुचलने के बाद वो उसी स्पीड से आगे दौड़ा चला गया। इस घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। दरअसल इस रोड पर डंपरों से पिछले एक साल में 30 से भी अधिक मौतें हो चुकी हैं। मरने वालों में छोटे-बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं।
शुक्रवार रात फिर से हादसे में एक शिक्षक की जान गई तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि इस रोड पर डंपरों का संचालन रोका जाए। करीब 2 घंटे तक ग्रामीणों ने रोड जाम रखा।
विधायक ने पूछा- प्रतिबंध के बाद भी कैसे चल रहे डंपर मौके पर पहुंचे बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि, आपने पहले डंपरों की आवाजाही इस रोड पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रतिबंधित कर दी थी। फिर ये डंपर इस टाइम में यहां कैसे आया।
इस पर सीओ ठाकुरद्वारा ने कहा, हमने ऐसा कोई टाइमिंग नहीं बनाया। ये तो अखबारों ने अपनी मर्जी से पब्लिश कर दिया है। इस पर सुशांत ने कहा कि, नहीं बनाया तो अब बना दीजिए। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। रिटायर्ड शिक्षक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।