जानें- कौनसी ट्रेन आंशिक रद्द या किसका बदला मार्ग: 8-9 मार्च को रेलसेवाएं रहेंगी प्रभावित, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य के कारण लेंगे ब्लॉक – Ajmer News h3>
रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के भांवसा-नरैना-साखुन रेलखण्ड के मध्य 9 मार्च को ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण कईं रेलसवाएं आंशिक रद्द या मार्ग परिवर्तित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि
.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी रेलसेवा जो दिनांक 09.03.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.03.25 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सांगानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर -अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 09.03.25 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.03.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा -अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.03.25 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जं. रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह पीपली का बास स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा पीपली का बास -मदार जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.03.25 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 08.03.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-डेगाना-फुलेरा-रेनवाल-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 09.03.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.03.25 को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।