दिल्ली चुनाव: EVM में कैद हुई 699 उम्मीदवारों की किस्मत, 8 फरवरी को जारी होंगे नतीजे – News4Social h3>
Image Source : PTI
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई है। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार रात 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, 60.42 फीसदी मतदान हुआ, जो 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम है। 2020 के दिल्ली चुनाव में मतदान प्रतिशत 62.59 रहा था।
कितना फीसदी हुआ मतदान?
जिला
मतदान (रात 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार)
सेंट्रल दिल्ली
59.01%
ईस्ट दिल्ली
62.37%
नई दिल्ली
57.13%
नॉर्थ दिल्ली
59.55%
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
66.25%
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
60.70%
शाहदरा
63.94%
साउथ दिल्ली
58.16%
साउथ ईस्ट दिल्ली
56.16%
साउथ वेस्ट दिल्ली
61.07%
वेस्ट दिल्ली
60.76%
समय के बाद भी वोट डालने की मिली अनुमति
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ही पार्टियों पर धन वितरण और फर्जी मतदान सहित गड़बड़ी के आरोप लगे। चुनाव के दिन विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं और लोग मतदान समाप्ति के समय के बाद भी अपना वोट डालने के लिए इंतजार करते रहे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शाम 5:00 बजे तक 57.89 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के औपचारिक समापन समय के बाद भी कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति दी गई।
एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को बढ़त
दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं और इस बार चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाता उत्साहित थे और मतदान प्रक्रिया में पूरी तरह से शामिल हो रहे थे। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए, जिनमें सत्तारूढ़ आप पार्टी की हार और भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई है, जबकि कांग्रेस एक बार फिर पिछले कतार में खड़ी नजर आ रही है। विभिन्न पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि कुछ पोल में AAP और BJP के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। बता दें कि वोटिंग प्रतिशत के ये आंकड़े फाइनल नहीं है।