यूडी टैक्स बकाएदारों के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई: 6 बिल्डिंगों को किया सीज, कमिश्नर बोले- टैक्स जमा नहीं कराने वालों पर करेंगे कार्रवाई – Jaipur News

3
यूडी टैक्स बकाएदारों के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई:  6 बिल्डिंगों को किया सीज, कमिश्नर बोले- टैक्स जमा नहीं कराने वालों पर करेंगे कार्रवाई – Jaipur News

यूडी टैक्स बकाएदारों के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई: 6 बिल्डिंगों को किया सीज, कमिश्नर बोले- टैक्स जमा नहीं कराने वालों पर करेंगे कार्रवाई – Jaipur News

यूडी टैक्स जमा नहीं कराने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करती नगर निगम की टीम।

जयपुर में यूडी टैक्स बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम हेरिटेज ने अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में निगम के हवामहल और आमेर जोन की टीम ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराने वाले 6 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीजिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। जि

.

दरअसल, नगर निगम हेरिटेज जयपुर द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद कई भवन मालिकों ने यूडी टैक्स जमा नहीं करवाया था। ऐसे में हेरिटेज निगम कमिश्नर अरूण कुमार हसीजा के आदेश के बाद निगम की हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बकाया टैक्स जमा नहीं कराने वाले 6 कॉमर्शियल भवनों को सीज कर दिया।

वहीं जब निगम की टीम ने कमर्शियल भवनों को सीज करना शुरू किया। तो भवन मालिकों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कार्रवाई के तुरंत बाद ही जहां पांच भवन मालिकों ने तुरंत नगर निगम कार्यालय पहुंच और बकाया यूडी टैक्स जमा करा दिया। जिससे निगम को एक दिन में करीब 11 लाख रुपए से अधिक का राजस्व हासिल हुआ।

हवामहल जोन उपाुयक्त सीमा चौधरी ने बताया कि हेरिटेज निगम की टीम ने सुभाष चौक स्थित सम्राट सिनेमा, तालकटोरा स्थित जिम को भी सीज कर दिया। दोनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लंबे समय से यूडी टैक्स बकाया था। उन्होंने बताया कि निगम की कार्रवाई के बाद रॉयल होटल, पुरानी चुंगी रामगढ़ मोड ने तीन लाख रूपए, जेएनडी होटल आमेर रोड ने दो लाख रूपए, पारस सिनेमा आमेर ने दो लाख रूपए, जिम संचालक ने 75 हजार रूपए और राजस्थान शिक्षण प्रशिक्षण समिति, जलमहल ने करीब चार लाख रूपए जमा कराकर सील को खुलवाया है। वहीं जयपुर सम्राट सिनेमा ने यूडी टैक्स के करीब 18 लाख रुपए अब तक जमा नहीं कराए है। जिसकी वजह से फिलहाल सम्राट सिनेमा सीज ही है।

नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर अरूण कुमार हसीजा ने कहा कि निगम द्वारा सभी बकाएदारों को पूर्व में नोटिस जारी कर यूडी टैक्स जमा कराने की अपील की गई थी। बावजूद इसके बड़ी संख्या में भवन मालिकों ने अब तक अपने भवन का बकाया टैक्स जमा नहीं करवाया था। जिनके खिलाफ अब कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने के साथ ही सीज की कार्रवाई की जा रही है। इसलिए मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि वह अपने बकाया टैक्स समय पर जमा करवाए। ताकि उनके भवन या व्यावसायिक प्रतिष्ठान के सीज होने की नौबत न आए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News