SP ऑफिस रस्सी लेकर पहुंची छात्रा, बोली-मैं मर जाऊंगी: 4 महीने से युवक कर रहा परेशान, बोर्ड परीक्षा की नहीं कर पा रही हूं तैयारी, FIR – Lalitpur News h3>
ललितपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छात्रा रस्सी लेकर अपनी मां के साथ पहुंची SP ऑफिस।
ललितपुर में एक छात्रा अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। जिसने हाथ में रस्सी लिए हुए थी। छात्रा ने कहा कि एक युवक ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। लगातार हो रही परेशानियों के कारण वह न तो स्कूल जा पा रही है और न ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर पा रही है।
छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक लंबे समय से उसका पीछा कर रहा है। आए दिन उसे प्रताड़ित करता है। इसके चलते उसका मानसिक तनाव बढ़ गया है और पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। परिवार द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची छात्रा
कक्षा 12वीं की छात्रा ने युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने से इतनी त्रस्त हो गई, कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया। बुधवार को छात्रा अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची थी। जहां उसकी जेब से एक रस्सी बरामद हुई।
छात्रा ने बताया कि पिछले चार महीनों से एक स्थानीय युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है। इस परेशानी के कारण वह न तो स्कूल जा पा रही है और न ही 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर पा रही है।
छात्रा ने कहा कि मैं जान दे दूंगी छात्रा और उसकी मां ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय में ही जान दे देगी। इसके लिए वह अपने साथ रस्सी भी लेकर आई है। एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारी व महिला थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किशोरी व उसकी मां को समझाया और स्वेटर की जेब में रखी रस्सी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों को महिला थाने ले गए। छात्रा ने मनमाफिक बयान दिलवाने का पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस पर गलत बयान दर्ज करने का आरोप छात्रा ने बताया कि युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है। 24 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा है, लेकिन वह तैयारी नहीं कर पा रही है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि पाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उसे फुसला कर मनमाफिक बयान दिलवाया।
थाना पाली प्रभारी निरीक्षक उदयभान गौतम ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। किशोरी को खोज निकाला गया था। उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई थी। अब विपक्षियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से नई एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस पहले से ही इस मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
ललितपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छात्रा रस्सी लेकर अपनी मां के साथ पहुंची SP ऑफिस।
ललितपुर में एक छात्रा अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। जिसने हाथ में रस्सी लिए हुए थी। छात्रा ने कहा कि एक युवक ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। लगातार हो रही परेशानियों के कारण वह न तो स्कूल जा पा रही है और न ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर पा रही है।
छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक लंबे समय से उसका पीछा कर रहा है। आए दिन उसे प्रताड़ित करता है। इसके चलते उसका मानसिक तनाव बढ़ गया है और पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। परिवार द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची छात्रा
कक्षा 12वीं की छात्रा ने युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने से इतनी त्रस्त हो गई, कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया। बुधवार को छात्रा अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची थी। जहां उसकी जेब से एक रस्सी बरामद हुई।
छात्रा ने बताया कि पिछले चार महीनों से एक स्थानीय युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है। इस परेशानी के कारण वह न तो स्कूल जा पा रही है और न ही 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर पा रही है।
छात्रा ने कहा कि मैं जान दे दूंगी छात्रा और उसकी मां ने कहा कि कार्रवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय में ही जान दे देगी। इसके लिए वह अपने साथ रस्सी भी लेकर आई है। एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारी व महिला थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किशोरी व उसकी मां को समझाया और स्वेटर की जेब में रखी रस्सी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों को महिला थाने ले गए। छात्रा ने मनमाफिक बयान दिलवाने का पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस पर गलत बयान दर्ज करने का आरोप छात्रा ने बताया कि युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है। 24 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा है, लेकिन वह तैयारी नहीं कर पा रही है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि पाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उसे फुसला कर मनमाफिक बयान दिलवाया।
थाना पाली प्रभारी निरीक्षक उदयभान गौतम ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। किशोरी को खोज निकाला गया था। उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई थी। अब विपक्षियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से नई एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस पहले से ही इस मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर चुकी है।