संभल में प्रकट हुई शिवलिंग: ग्रामीणों ने की पूजा, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु – Sambhal News

7
संभल में प्रकट हुई शिवलिंग:  ग्रामीणों ने की पूजा, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु – Sambhal News

संभल में प्रकट हुई शिवलिंग: ग्रामीणों ने की पूजा, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु – Sambhal News

सनी गुप्ता, संभल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रामीणों ने शिवलिंग की पूजा की।

संभल की महावा नदी के निकट खेत में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग प्रकट होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना करने के लिए लाइन लग गई। हालांकि इसकी जानकारी अभी पुलिस-प्रशासन को ग्रामीणों की ओर से नहीं दी गई है।

ये पूरा मामला संभल की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव मकसूदनपुर का है। महावा नदी के निकट मटरू यादव के ट्यूबवेल के निकट अचानक से रात में ज्वाला के साथ आग निकल रही थी। सुबह उसने किसानों के साथ जाकर देखा तो शिवलिंग के साथ पानी निकल रहा था।

महिलाओं ने पूजा-पाठ किया।

ग्रामीणों ने दूधाभिषेक-जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की

धीरे-धीरे इसकी सूचना ग्रामीण क्षेत्र में फैलती गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण पूजा-अर्चना करने के लिए नदी किनारे पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए रस्सी बांधकर लाइन लगवाई गई। श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर प्रकट हुए भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन किए। दूधाभिषेक-जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।

किशनपाल ने बताया कि यह सच्चे महादेव स्वयं प्रकट हुए हैं। गांव के ही मटरू यादव हैं, जिनका ये ट्यूबवेल है। वो पशुओं की रखवाली कर रहे थे। उन्होंने देखा आधी रात में ज्वाला के रूप में आग निकल रही थी। सुबह देखा तो वहां जल निकल रहा था। अब यहां भजन-कीर्तन चल रहा है। हमारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग है कि यहां पर व्यवस्थाएं की जाए। यहां पर बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे है।

दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई।

यह चमत्कारी शिवलिंग है- ग्रामीण

बलबीर ने बताया कि तीन दिन पहले मुझे यहां एक बड़ा पत्थर नजर आया। मैं पत्थर समझकर घर ले गया था, रात को मुझे बहुत दिक्कत हो गई, फिर मुझे समझ आया कि यह भोले बाबा हैं तो उक्त शिवलिंग को मैं उसी स्थान पर रख आया, यह भोले बाबा हैं।

मौके पर महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।

हरगिरी महाराज ने बताया कि तीन गांव के बीच में महावा नदी है। यहां तीन दिन पहले चमत्कार हुआ था, यहां पर एक शिवलिंग प्रकट हुई। जिसके दर्शन करने बहुत दूर से लोग आ रहे हैं। यह चमत्कारी शिवलिंग है। यहां पर जल्द ही मंदिर बने यह हम लोग चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News