इंदौर में सरताज खुली जिला बैडमिंटन स्पर्धा: 11, 13 और 15 वर्ष की श्रेणियों में एकल और युगल मुकाबलों के सेमीफाइनलिस्ट तय – Indore News

0
इंदौर में सरताज खुली जिला बैडमिंटन स्पर्धा:  11, 13 और 15 वर्ष की श्रेणियों में एकल और युगल मुकाबलों के सेमीफाइनलिस्ट तय – Indore News

इंदौर में सरताज खुली जिला बैडमिंटन स्पर्धा: 11, 13 और 15 वर्ष की श्रेणियों में एकल और युगल मुकाबलों के सेमीफाइनलिस्ट तय – Indore News

इंदौर में आयोजित विधायक ट्रॉफी की 66वीं सरताज खुली जिला मिनी और सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के ए

.

11 वर्ष बालक वर्ग में आरुष आर्य, स्वस्तिक करवाडे, हर्षवर्धन सिंह राजपूत और अद्वैत पाटीदार ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी आयु वर्ग की बालिका श्रेणी में इश्मन सलुजा, भव्या जैन, श्रीविन राजोरिया और पहल चढोकर सेमीफाइनल में पहुंचीं।

ये ट्राफियां दी जाएंगी

13 वर्ष बालक एकल में अवनीश नेकिये, रिदान डावर, आरव अभिचंदानी और आराध्य सागर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका एकल में मांडवी गांधी, ओमिशा मेहता, जान्या और गिरिजा जाधव सेमीफाइनल में पहुंचीं। इसी आयु वर्ग के बालक युगल में दिवेश दोषी-कृदय शाह, प्रणीत सोडानी-तीर्थ गोयल, आर्निक जिंदल-अनवित गोयल और आराध्य सागर-अवनिश नेकिये की जोड़ियां सेमीफाइनल में पहुंचीं।

15 वर्ष की श्रेणी में आरवराज सिंह बग्गा, आराध्या मनसिंघका, गुरमन सिंह गांधी और वीर खरे ने बालक एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालिका एकल में तनवी दुबे, जान्या श्रीवास्तव, ओजस्वी भलावे और अर्ना बतरा सेमीफाइनल में पहुंचीं। युगल मुकाबलों में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की।

जान्या श्रीवास्तव

50 हजार रुपए इनामी राशि

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 50 हजार रुपए की इनामी राशि रखी गई है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी और स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा के विजेता- उपविजेता खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए इनामी राशि दी जा रही है, एकल में सेमीफाइनल में पराजित खिलाड़ियों को भी ट्राफी दी जाएंगी, विधायक गोलु शुक्ला की ओर से यह इनामी राशि और इनाम दिए जाएंगे, सबसे रोमांचक मुकाबले में 13वर्ष बालक युगल के क्वार्टर फाइनल में दिवेश दोशी और कृदय शाह ने चंद्रकांत विश्वकर्मा और मन बड़जत्या को 21-15 ,13-21 ,24-22 से हराया, तीर्थ गोयल और प्रणीत सोडानी नेआरव रघुवंशी और कविश राजपाल को21-12,21-17 से पराजित किया, 15वर्ष बालक युगल के क्वार्टर फाइनल में अरहम जैन और सिद्धांत दुबे ने अयान कुमार और विश्वजीत सिंह शकरवार कै12-21,21-3,21-3 से एवं आराध्य जायसवाल और आरव चांदवानी नेअनुष इनानी और लव पाटीदार को21-19, 12-21, 21-12 से हराया, 13 वर्ष बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में रिदान डावर ने चंद्रकांत विश्वकर्मा को 21-10,10-21, 21-15 से हराकर उलटफेर किया 15 वर्ष बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में गुरमन सिंह गांधी ने तनिष्क राजपूत को 21-17, 21-12 से हराया।

मप्र बैडमिंटन संगठन सह सचिव जावेद खान स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा और संगठन सचिव आरपी सिंह नैयर के साथ मैच देखते हुए

प्रणीत सोडानी और तीर्थ गोयल

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News