इंसान हैं या दरिंदे: बेटा नहीं हुआ तो बहू को जिंदा जलाया… पति ने लगाई आग, बेटी के लिए इंसाफ मांग रहा पिता h3>
{“_id”:”679a61a76cec859f1a06d1f7″,”slug”:”woman-did-not-give-birth-son-her-husband-mother-in-law-and-father-in-law-burnt-her-alive-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इंसान हैं या दरिंदे: बेटा नहीं हुआ तो बहू को जिंदा जलाया… पति ने लगाई आग, बेटी के लिए इंसाफ मांग रहा पिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आग (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : ANI
विस्तार
पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। पंजाब के लुधियाना के जगरांव में परिवार के लोगों ने महिला को जिंदा जला दिया। ससुराल पक्ष ने बहू को आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया। जगरांव के गांव सवद्दी कलां में लगभग 10 दिन पहले महिला को बेटा न होने पर पति ने अपने माता-पिता साथ मिलकर पत्नी को आग लगा दी थी।
Trending Videos
इस शर्मनाक घटना को सास, ससुर और पीड़िता का पति ने मिलकर अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सास-ससुर अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं पीड़िता का पिता बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है। वहीं, पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बेटा न होने पर ससुराल वालों की ओर से बहू को जलाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से भड़के पिता एसएसपी दफ्तर पहुंचा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जानबूझ कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं, जबकि कई बार पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचित किया गया।
10 दिन से बेहोशी की हालत में पीड़िता का चल रहा इलाज
पीड़ित महिला के पिता सतपाल सिंह निवासी गांव भिंडर खुर्द ने बताया कि बेटी 10 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। अभी तक उसे होश नहीं आया है। बेटी ने साफ कहा था कि उसके पति व सास ससुर ने उसे जलाया है। एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा।
डीएमसी में भर्ती पीड़िता, सास-ससुर फरार
गांव सवद्दी कलां की रहने वाली महिला को बेटा न होने पर पति ने अपने माता-पिता संग मिलकर पत्नी को आग लगा दी थी, जिसके बाद गंभीर रूप से झुलस चुकी महिला सुखजीत कौर को उसकी बहन सुमनप्रीत कौर ने पहले मुल्लापुर के नजदीक अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन हालात ज्यादा नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने झुलसी महिला को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल भर्ती करवाया था, जहां वह जिंदगी व मौत से लड़ रही है। आरोपी पति गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सास मनजीत कौर व ससुर अमरजीत सिंह फरार हैं।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews